कोरोना के चलते कैसे पाएं नौकरी / कार्यक्षेत्र में सकारात्मक परिणाम
कोरोना का कहर है, चारों तरफ लॉकडाउन का प्रहर है,
हम घरों में कैद हैं, संकटों का दौर है,
ऐसे में अपनी रोजी-रोटी कैसे संभाले यह भी एक यक्ष प्रश्न है...
इस कोरोना महामारी ने चारों तरफ हाहाकार मचा रखा है। पूरी दुनिया इस के प्रकोप से त्रस्त है। देश-दुनिया की अर्थव्यवस्था में दिन-प्रतिदिन मंदी आ रही है, उत्पादकता का स्तर रोज गिरता जा रहा है, कारोबारियों का कारोबार ठप्प पड़ा है, व्यापारियों के माल निकासी ना होने के कारण पड़े पड़े सड़ रहे हैं, फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं, हर दिन लाखों लोग बेरोजगार हो रहे हैं, आर्थिक तंगी की स्थितियां उत्पन्न हो चुकी है, पैसों के लाले पड़े हैं। ऐसे माहौल में आपका परेशान एवं भय ग्रस्त होना लाजिमी है!
आपके मन में दिन-रात अपने कारोबार-नौकरी को लेकर भय छाया रहता है। यह डर आपका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा कि कहीं संकट का कहर मेरी रोजी-रोटी पर न पड़ जाये! कहीं मेरी नौकरी ना चली जाए! दिन प्रतिदिन कारोबार में हो रहा नुकसान न सिर्फ आपकी आर्थिक स्थिति को कमजोर कर रहा है, अपितु आपके मनोबल को भी तोड़ने का कार्य कर रहा है।
आपके आत्मविश्वास में आ रही कमी आपके कार्य क्षमता एवं मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर रही है। ऐसे में क्या करें क्या ना करें की स्थिति अगर आपके मन में घर कर बैठी है, तो आपको अत्यधिक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है!
शांत मन से समझदारी एवं बौद्धिकता के साथ अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए कुछ ज्योतिषिय एवं वास्तु उपायों को अपनाकर स्वयं को आध्यात्मिक एवं दैवीय शक्ति से जोड़े रहे, सब मंगल ही मंगल होगा। ईश्वरीय अनुकंपा आपके जीवन में आने वाली बाधाओं को हर लेंगी। बस आप निष्ठा पूर्वक कर्म करते हुए अपने ग्रह गोचरों की स्थिति को अपने अनुकूल बनाए रखें, फिर देखिए हर समस्या का समाधान चुटकियों में हो जाएगा। इन सभी सकारात्मक प्रभावों के लिए आपको कुछ खास तौर तरीके एवं उपायों को अपनाने भर की आवश्यकता है।
फिर देर किस बात की है? आइये जानते हैं इन उपायों को जिन्हे ज्योतिषीय परामर्श से अपने जीवन में धारण कीजिए। अपनी दिनचर्या में किए जा रहे सकारात्मक परिवर्तन के प्रभाव आपको तुरंत ही परिलक्षित होने लगेंगे। आइए जानते हैं कुछ ऐसे तौर तरीके एवं खास उपाय।
आध्यात्मिक व धार्मिक उपाय
- सूर्य को सभी ऊर्जाओं का केंद्र माना जाता है। यह हमारे जीवन में उत्साह, जोश, उमंग एवं शक्ति प्रदान करते हैं। अतः नित्य प्रतिदिन सूर्य को प्रातः काल सूर्योदय के समय ही जल से अर्घ्य प्रदान करें। इससे आपके जीवन में सकारात्मकता आएगी, साथ ही आप अपने कार्यक्षेत्र हेतु अधिक से अधिक सक्रिय हो पाएंगे एवं इससे मानसिक सकारात्मकता भी बनी रहेगी।
- पीपल में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। अतः पीपल को नित्य प्रतिदिन अर्घ्य प्रदान करें। विशेष तौर पर शनिवार, गुरुवार और मंगलवार के दिन जल अवश्य दें। साथ ही इस दिन संध्या कालीन बेला में एक सरसों के तेल का दीपक भी अवश्य जलाएं। इससे आपके ग्रह गोचरों की स्थिति संतुलित एवं आपके ऊपर सभी देवी-देवताओं का की कृपा दृष्टि बनी रहेगी जिससे आपके जीवन में आ रही ना सिर्फ नौकरी की समस्या, बल्कि अन्य सभी परेशानियां भी समाप्त होंगी।
- भगवान शिव पर नित्य प्रतिदिन गौ माता के दूध से अर्घ्य प्रदान करें। सोमवार के दिन पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी एवं कारोबार से संबंधित समस्याएं तत्काल समाप्त होगी।
- अगर आप अपने कार्यक्षेत्र में किसी विशेष कार्य अथवा टेंडर प्रोजेक्ट आदि को डील करने के लिए घर से बाहर निकल रहे हो तो उसके पूर्व आटे और गुड़ से बनी गोलियों को गाय को खिलाएं, इसके साथ ही गाय को अपने हाथों से केले भी अवश्य खिलाएं एवं उनके शरीर पर हाथ फेर कर मन ही मन सफलता की कामना करते हुए उनका आशीष ग्रहण करें। आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
वास्तु व ज्योतिषिय उपाय
- यदि आपको कड़ी मेहनत के बावजूद भी सफलता नहीं मिल पा रही है, आये दिन नौकरी पर संकट मंडरा रहे होते हैं, आपके उच्च अधिकारी आप से किसी ना किसी वजह से खिन्न हो जा रहे हैं, तो अपने घर के आसपास के किसी विशेष जल स्रोत कुआँ, नदी आदि में गाय का कच्चा दूध डालें। इससे आपके जीवन में सकारात्मक परिणाम परिलक्षित होंगें साथ ही कार्यक्षेत्र में आपकी खूब तरक्की होगी।
- ये भी पढ़ें: नौकरी अथवा कार्यक्षेत्र में उन्नति पाने के उपाय
- कई बार कालसर्प दोष अथवा पितृ दोष के कारण भी आपके जीवन अथवा कार्य क्षेत्र में अनेकानेक समस्याएं आती रहती है, आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ती रहती हैं, किसी ना किसी कारणवश तंगी के हालात बने रहते हैं, तो ऐसे में आप अपनी नौकरी की समस्या एवं आर्थिक समस्या से उबरने हेतु नाग पंचमी के दिन अथवा ज्योतिषीय सलाह के अनुरूप किसी श्रेष्ठ मुहूर्त में नदी में दूध अर्पित कर कालसर्प दोष निवारण एवं पितृ दोष के निवारण हेतु उपाय करें।
- आपकी कुंडली में मौजूद बृहस्पति ग्रह आपकी आर्थिक स्थिति कानूनी मामले एवं सहकारिता से संबंधित है। अतः बृहस्पति को संतुलित कर आप अपने कारोबार की स्थिति एवं आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते हैं। इसके लिए आप बृहस्पति के उपाय अपनाकर अथवा ज्योतिषीय परामर्श लेकर अपने बृहस्पति को संतुलित करें।
- वास्तु के अनुरूप आपके घर के उत्तर की दिशा सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत है। अतः आप अपने घर के उत्तरी दिशा पर विशेष ध्यान दें। कहीं उस क्षेत्र की दीवारों पर गंदगी या फिर कोनों में जाला तो नहीं पड़ा है। उस क्षेत्र में टूटे फर्नीचर को भी बिल्कुल ना रहने दें एवं साफ सफाई स्वच्छता बरते। वास्तु शास्त्र में घर की उत्तर दिशा आपके कारोबार पर विशेष प्रभाव डालती है, यह आपकी आर्थिक स्थिति की भी सूचक है। अतः इसे स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखें।
अन्य उपाय
- कारोबार में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए आप किसी सुनसान जगह पर जाकर मिट्टी खोदकर उसमें लगभग 5 ग्राम डली वाला सुरमा गाड़ दें एवं उसे फिर मिट्टी से ढक दें। ध्यान रहे आपने जिस औजार से वहां गड्ढा बनाया था, उस उस औज़ार को वहीं छोड़ दें, उसे गाड़ने के बाद स्पर्श ना करें।
- कारोबार में आपको आए दिन किसी न किसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, आपके सहकर्मी अथवा उच्च अधिकारियों की तरफ से कोई ना कोई संकट उत्पन्न किया जा रहा है, तो आप अपने वजन के अनुसार बराबर का कच्चा कोयला खरीद कर उसे पास के नदी में प्रवाहित कर दें। इससे आपके कार्यक्षेत्र में तत्काल लाभ होगा।
- शुक्रवार को काले रंग की लोहे की कढ़ाई में लगभग ढाई सौ ग्राम सरसों तेल डालकर काले कपड़े से ढक कर अपने बिस्तर या पलंग के नीचे सिर की तरफ रख दे। प्रातकाल उठकर इसे शनि देव के मंदिर में जाकर रखकर जीवन में आ रही नकारात्मकता एवं कार्यक्षेत्र में आ रही समस्याओं को दूर करने हेतु प्रार्थना करके किसी को दान में दे दें।
- कहते हैं कि प्रकृति और वनस्पति आपके जीवन पर अमूलभूत प्रभाव छोड़ती है, अतः प्रकृति का भी ख्याल रखें एवं प्रतिदिन सुबह उठ कर सात प्रकार के अनाज के दाने को पक्षियों के बीच खिलाएं। इससे आपके जीवन में नौकरी से संबंधित आ रही समस्याएं दूर होंगी एवं पदोन्नति तथा आर्थिक लाभ में वृद्धि होगी।