धनु राशि
धनु राशि के जातक अपने सामाजिक जीवन को व्यतीत करने में थोड़ा संभल कर रहे। आपको सावधानी पूर्वक अपने सामाजिक जीवन को व्यतीत करने की आवश्यकता है। प्रतियोगिता परीक्षा आदि देने वाले विद्यार्थियों के लिए समय काफी लाभकारी रहेगा। किंतु आपको अपनी मेहनत में कमी नहीं आने देना चाहिए। अपनी ओर से खूब मेहनत करें। कार्य क्षेत्र में अपने शत्रुओं को नजरअंदाज करना आपको महंगा पड़ सकता है, अतः उन्हें नजरअंदाज की बजाए चुनौती स्वरूप लेकर अपने जीवन की हर बातों से लड़ते हुए आगे बढ़े।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में आपका समय ठीक नहीं रहेगा। वहीं विद्यार्थियों को मन मुताबिक परिणाम की प्राप्ति होगी, आप अपनी ओर से अपनी पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान केंद्रित रखेंगे जिस वजह से आपको मनो अनुकूल परिणाम की प्राप्ति होगी। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए यह समय उतार-चढ़ाव से युक्त सकता है। आपके विचार व हाव-भाव में भी कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकता है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों को अपनी फिजूलखर्ची के ऊपर थोड़ा नियंत्रण स्थापित करने की आवश्यकता है। आपके मन में किसी तथ्य को लेकर दुविधाजनक स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। आप स्वयं को संकुचित महसूस करेंगे। कोशिश करें कि ऐसे तथ्यों व मसलों पर आप अपने स्वजनों व विशेषज्ञ आदि की सलाह ले लें, उनकी राय आपके लिए लाभकारी साबित हो सकती हैं। मकान, वाहन आदि में अपना धन लगाने से पूर्व सोच विचार कर लें। यह समय आर्थिक मसलों को लेकर ठीक नहीं है।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के ऊपर इस दौरान आलस्य हावी रहेगा। आप अपने आलस के कारण कई कार्यों को टाल देंगे। आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी भी देखने को मिलेगी। प्रतियोगिता परीक्षा आदि से जुड़े छात्र व साक्षात्कार देने वाले जातकों के लिए समय बहुत बेहतर नहीं है। हालांकि धैर्य बनाकर रखें। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के मध्य किसी तथ्य को लेकर वाद-विवाद उत्पन्न हो सकता है, आपके प्रियजन किसी विशेष तथ्य व विषय वस्तु को लेकर आप से काफी नाराज हो सकते हैं।