धनु राशि
धनु राशि के जातकों के दूसरे भाव में गुरु का होने वाला गोचर आपके विचार, भावनाओं, वाणी आदि को प्रदर्शित करता है। यह आपके पारिवारिक वातावरण पारिवारिक संबंध, धन-संपत्ति आदि को भी दर्शाता है। इस दौरान आपको अपनी वाणी पर संयम बरतने की आवश्यकता है, आपको अपनी वाणी में पर कर्कशता लाने से बचने का प्रयत्न करना चाहिए अन्यथा इससे आपके पारिवारिक संबंध बिगड़ सकते हैं जिससे घर परिवार के जनों के साथ बहसबाजी हो जाएगी। इसके अतिरिक्त यदि आप इन दिनों अपने जीवन से जुड़ा कोई निर्णय लेना चाहते हैं, तो थोड़ा ठहर जाए। यह समय आपके जीवन से संबंधित निर्णय लेने हेतु अनुकूल नहीं है अथवा नियोजित तरीके से आप कार्यों को कर सकते हैं। किसी तथ्य को लेकर आपको कोई बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के प्रथम भाव में गुरु का होने वाला गोचर आपके लिए सकारात्मक रूप से प्रभावी रहेगा। आपके व्यवहार विचारों में परिवर्तन आएगा। आपके जीवन में अनुकूलता आएगी। आपके सामाजिक मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा आदि में वृद्धि हो सकती है। कोशिश करें कि यदि आप लोगों के संपर्क में आ रहे हैं, तो उस दौरान अपने अहंकार भाव का परित्याग कर दें। अपने बर्ताव में अहंकार का भाव ना आने दें अन्यथा आपका नुकसान हो सकता है। करियर व कार्यक्षेत्र आदि को लेकर यह समय आपके लिए अत्यंत ही शुभकारी रहने वाला है। गुरु की कृपादृष्टि आप पर बनी रहेगी।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के बारहवें भाव में बृहस्पति गोचर करने जा रहा है। यह आपके आर्थिक पहलू को दर्शाता है। इस दौरान आपके विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। विदेश यात्रा हेतु यह समय काफी अनुकूल है। आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होने की आसार है। हालांकि आपको अपने खर्च पर नियंत्रण स्थापित करने की आवश्यकता है, आपके खर्च में अचानक वृद्धि हो सकती है, अतः आर्थिक पक्ष में खर्च को लेकर संभल कर रहे हैं। शिक्षा जगत से जुड़े जातकों के लिए यह समय अनुकूल व उन्नति प्रदान रहेगा।
मीन राशि
इन दिनों गुरु का आपके ग्यारहवें भाव में गोचर होगा जो आपके लिए अत्यंत ही लाभकारी साबित होगा। इसका प्रभाव भी आपके लाभ भाव में ही प्रदर्शित होगा। आपके बड़े भाई-बहनों के साथ संबंध प्रगाढ़ होंगे, आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ेगा। किंतु मित्रों के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं, आपके मध्य किसी तथ्य को लेकर समस्या उत्पन्न हो सकती है, हालांकि शीघ्र ही आप समस्याओं के निवारण हेतु भी योजनाओं का निर्धारण कर लेंगे जिससे परिस्थितियां संभव जल्द ही अनुकूल हो जाएँगी। यदि आप आयात-निर्यात आदि से जुड़े व्यवसाय में है, तो यह समय आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है।