केतु का वृश्चिक में हो रहा राशि परिवर्तन, जानिये आपकी राशि पर पड़ने वाला प्रभाव

Ketu transit in Scorpio in September 2020 Effects on Zodiac Signs

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को अपने कारोबार को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, संभवतः आपके उच्च अधिकारी इस दौरान नाराज रहेंगे। वे आपकी गतिविधियों को वे पसंद नहीं करेंगे, अतः इस दौरान आपको अपने कार्यों में सावधानी व सतर्कता बरतने की आवश्यकता है अन्यथा आपके कार्यक्षेत्र की स्थिति बिगड़ सकती है। वहीं दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी यह गोचर ठीक नहीं है, आपके रिश्ते में आये दिन अनेकानेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं जिस वजह से आपको अनेको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस गोचर का प्रभाव आप के कारोबार पर भी नकारात्मक ही परिलक्षित हो सकता है, आपके सहकर्मियों से भी मतभेद उत्पन्न हो जाएंगे। आप का अधिकाधिक समय फिजूल के वाद-विवादों में ही बीतेगा, वहीं विवाहित जातकों को जीवनसाथी की ओर से कारोबार में मदद मिलने के आसार नजर आ रहे हैं।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए इस मायावी ग्रह का प्रभाव नकारात्मक हो सकता है। इस दौरान आपको अनेकानेक प्रकार की चुनौतियों से गुजरना पड़ेगा। आपके समक्ष आए दिन किसी न किसी प्रकार की समस्या खड़ी हो जाएगी जिसे आपको डटकर सामना करने की आवश्यकता है, तभी आप सफलता की प्राप्ति कर पाएंगे। आपका आने वाला कालखंड संघर्षमय हो सकता है। केतु का राशि परिवर्तन आपके शत्रु पक्ष को भी मजबूत बना रहा है, अतः आप पर हावी होने हेतु काफी प्रयत्नशील रहेंगे। ऐसे में आपको और भी अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें, सेहत के मामले में भी यह ठीक नहीं है। आपकी सेहत की स्थिति बिगड़ सकती है।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए भी केतु का परिणाम कुछ ठीक नहीं रहेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के रिश्ते पर बात बनाएगी। आप के मध्य आए दिन किसी न किसी प्रकार की परेशानियां उत्पन्न होंगी जो आपके रिश्ते को काफी प्रभावित करेंगे। संतान से जुड़ी समस्याओं से भी आपको सामना करना पड़ सकता है, आपकी संतान को किसी प्रकार के कष्ट आदि हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं। विद्यार्थियों के लिए यह गोचर फायदेमंद रहने वाला है, आपके लिए अनेकानेक शुभ परिणाम आएंगे, आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अग्रसर होते नजर आ रहे हैं।

आगे पढ़ें बाकी राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में...