तनाव, फिक्र, चिंता, डिप्रेशन, फ्रस्ट्रेशन, इनसिक्योरिटी तो मानो जैसे कि आजकल हम सबों के जीवन का हिस्सा बन गया है। कोई अपने बाॅस से परेशान है, तो कोई अपनी पत्नी से, कोई अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं, तो कोई अपना घर-मकान नहीं बना पा रहा है। कोई अपनी जमीन-जायदाद को लेकर दुःखी है, तो किसी को अपनी कैरियर, जॉब और भविष्य की चिंता सताएं जा रही है। किसी को इस बात की चिंता है कि उसका विवाह नहीं हो पा रहा है और उम्र निकलती जा रही है। व्यापार, धन और रोजगार में तरक्की से संबंधी चिंताएं तो सभी को है। इन सभी चिंताओं और तनाव के बीच मानो हमारे जीवन से आनंद और खुशियाँ कहीं विलुप्त हो चुकी है।
आज की चाहे युवा पीढ़ी हो या वयस्क, सभी को अपने जीवन से अधिक उम्मीदें एवं आशाएँ हैं। किसी भी बात की उम्मीद और आशा रखना एवं उसे प्राप्त करने के लिए कोशिश करना अच्छी बात है, लेकिन जब हमारी यही आशाएँ पूरी नहीं होती है तो निराशा का रूप ग्रहण कर लेती है। जीवन से सारी आशाएँ खत्म होने लगती है, हम नाउम्मीद में जीने लगते हैं और अप्रसन्न होने लगते है। धीरे-धीरे हम तनावग्रस्त होने लगते है, स्वयं को दुर्भाग्यशाली समझने लगते हैं और छोटी-छोटी खुशियां पाने के लिए ललायित हो जाते हैं। तो आइए आज इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि हम अपने जीवन में आनंद और सौभाग्य कैसे लाएं।
जीवन में आनंद, खुशी और तरक्की
हमारे पास आनंद के अनंत अपर्याप्त शक्ति है, परंतु हम अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल सकारात्मक चीजों में ना करके, उसका प्रयोग नाकारात्मक चीजों में करते हैं, जैसे कि तनाव, चिंता, फिक्र आदि।
ये भी देखें: करें इन 7 मन्त्रों का अनुसरण, पायें जीवन में सभी समस्याओं से मुक्ति
एक महापुरुष से किसी ने एक बार पूछा कि आप अपने मानसिक आनंद को किस प्रकार से स्थिर रखते हैं? उस महापुरुष ने उत्तर दिया कि मैं कभी भी अपने मन को दुर्भाग्य, तनाव और चिंता की आशंका से ग्रसित नहीं होने देता हूँ। आवश्यकता है तो बस विचार बदलने की, क्योंकि हमारे विचार हमारे जीवन के मार्गदर्शक का कार्य करते हैं। हमारा सकारात्मक सोचना हमारा भाग्य बनाता है, हमारा भविष्य सुनिश्चित करता है। और वहीं दूसरी ओर नकारात्मक सोच हमारे भाग्य को दुर्भाग्यपूर्ण बनाती है, जो हमारे भविष्य को अंधकार की ओर ले जाती है। अतः हम सभी को चाहिए कि हम अपने जीवन में हमेशा सकारात्मक रहें।
अगर कोई आपसे पूँछे कि आपको आपका जीवन कैसा चाहिए, तो उत्तर होगा - सौभाग्यशाली, आनंदमय और तनाव रहित। तो अपनी अंत: शक्ति का प्रयोग कीजिए, जीवन में प्रेरणा और आनंद की अनुभूति कीजिए। ब्रह्मांड को अपनी ओर आकर्षित कीजिये जिससे कि आपको आपके जीवन में खुशी, तरक्की, आनंद सफलताएं और सौभाग्य अवश्य मिलेगी।
हर दिन प्रातः उठकर सबसे पहले सोचिए कि आज आप अपना दिन कैसा चाहेंगें?
उत्तर- आनंदमय, सफल। तो सोचिए कि आज मेरा इंटरव्यू अच्छा जाएगा, आज मेरी परीक्षा अच्छी जाएगी, आज मेरे उच्च अधिकारी मेरे द्वारा किए गए कार्यो से प्रसन्न होंगे। आज मैं जो भी काम करूँगा/करूँगी, उसमें सफलता जरूर मिलेगी। विश्वास कीजिए आप अपनी सकारात्मक सोच पर आपकी यही विश्वास और सकारात्मक सोच आपको आपकी उपलब्धियों के सबसे ऊँची शिखर तक पहुंचाएगी और आपके जीवन में सौभाग्य की किरण फूट पड़ेगी।
ये भी देखें: जानिए आज का मेष राशिफल
जीवन में आनंद
वर्तमान समय में हर व्यक्ति तनावयुक्त जिंदगी जी रहा है क्योंकि अनेकों चीजों का आदि होने की वजह से व्यक्ति बेहद व्यस्त हो चुका है। इस दौड़-धूप से भरे जीवन को सरल और आनंदमय बनाने हेतु कुछ उपायों का भी विशेष ध्यान रखा जा सकता है जिससे आप अपने जीवन को आनंदमय और सौभाग्यशाली बना सकते हैं।