धनु राशि
धनु राशि के ग्रह-गोचरों की परिस्थितियों व ज्योतिषीय गणना के मुताबिक इनके लिए वर्ष 2021 के पहले माह का समय अत्यंत ही शुभकारी व बेहतरीन होने के आसार हैं। वर्ष 2020 का पहला माह अर्थात जनवरी महीना आपके लिए लाभकारी साबित होगा। इस माह आपके अटके हुए कार्य संपन्न हो सकते हैं और आप कई नए कार्यों की शुरुआत भी कर सकते हैं। वर्ष के आरंभ में ही आपके जीवन में खुशहाली व सुखद समाचार आने आरंभ हो जाएंगे जो आपके लिए प्रसन्नता प्रदायक रहेगा। आप अपने जीवन से जुड़े कई नए तथ्यों को लेकर योजनाबद्ध भी हो सकते हैं।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए यह नव वर्ष भले ही पूरे वर्ष भर के लिए शुभकारी व लाभकारी साबित हो या ना हो किंतु इस नववर्ष का सितंबर माह आपके लिए काफी शानदार रहने वाला है। इस दौरान आपकी ग्रह-गोचरों की परिस्थितियां आपके अनुकूल बनी रहेगी। आप जिस भी कार्य हेतु प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता की प्राप्ति होगी। कार्य क्षेत्र में भी आप कामयाबी हासिल करेंगे। आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। आपका मन भी प्रसन्न रहेगा। पारिवारिक वातावरण के भी बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं और खुशहाली व लाभ ही लाभ रहेगा।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए वर्ष 2021 के नवंबर माह के अत्यंत ही बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। इस माह में आपको कई प्रकार की प्रस्तुति व बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी। यह माह आपके लिए काफी महत्वपूर्ण व खास साबित होगा। इस माह आपके ग्रह गोचरों की दशाओं के मुताबिक आपके अंदर कुछ सकारात्मक ऊर्जाओं का भी संचार होगा। इस महीने शनि और वरुण ग्रह आपकी आत्मविश्वास को भी जगाने व वृद्धि करने का कार्य करेंगे।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए वर्ष का आखरी माह अर्थात दिसंबर माह काफी बेहतरीन साबित होगा। इस माह आपको कई ऐसे कार्य में भी सफलता की प्राप्ति हो जाएगी जिसके बारे में आपने कभी कल्पना भी नहीं की थी। आपके कुछ अटके हुए कार्य बड़े ही आसानी से चुटकियों में बन जाएंगे। साल के अंत में आपके समक्ष समस्याएं समाप्त होती भी नजर आएगी जिस वजह से आपका मन आखिरकार प्रसन्न हो उठेगा और आपको ऐसा महसूस होगा कि आप किसी प्रकार की जंग को जीतकर जीवन में सुखद व सफलता की प्राप्ति कर रहे हैं। आपको इस दौरान बेहतरीन लाभ व परिणाम की प्राप्ति होगी।