सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए मंगल का यह गोचर अत्यंत मंगलकारी व शुभकारी साबित होने वाला है। आपके कारोबार के हालात काफी बेहतर होंगे। यदि आप किसी नए कारोबार के आरंभ करने के संबंध में विचार कर रहे हैं, तो यह समय आपके लिए काफी बेहतर साबित होने वाला है। अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर समय अनुकूल रहने वाला है। नौकरी पेशा जातकों के स्थानांतरण अथवा पदोन्नति आदि के आसार नजर आ रहे हैं। आपके शत्रु इस दौरान आपके विरुद्ध नीतियां बनाकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। न्यायालय से जुड़े जो भी मसलें होंगे, निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए मंगल का यह गोचर थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव से पूर्ण परिणाम परिलक्षित कर सकता है। हालांकि विद्यार्थियों के लिए समय काफी अनुकूल रहने वाला है, इस दौरान आप अपने लक्ष्य की ओर काफी केंद्रित नजर आएंगे। आपकी पढ़ाई-लिखाई व क्रियाकलाप में थोड़ी बहुत बाधाएं भी आएंगी, किंतु आप अपने सभी प्रकार की चुनौतियों का सामना करते हुए खूब तरक्की करेंगे और खूब मेहनत करेंगे। विदेशी कंपनियों आदि में नौकरी हेतु किए जा रहे प्रयास अथवा विदेशी नागरिकता हेतु किए जा रहे प्रयासों के सफल होने के आसार नजर आ रहे हैं। महत्वपूर्ण निर्णय में आपको सभी का सहयोग प्राप्त होगा।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर बहुत बेहतर परिणाम नहीं लायेगा, आपके लिए परिस्थितियां थोड़ी उतार-चढ़ाव से युक्त हो सकती हैं क्योंकि यह आपकी राशि हेतु मारक स्थिति उत्पन्न करते हैं जिस कारण से आपके पूर्व जन्म में किए गए कर्मों व क्रियाकलापों का प्रभाव आपको इस दौरान भुगतना पड़ सकता है। सेहत को लेकर अधिक सजग रहें। इस दौरान आपकी यात्रा के योग बन रहे हैं, यात्रा में सावधानी बरतना बेहतर रहेगा। इस दौरान विवादित मसलों से दूर ही रहें तो बेहतर है। विद्यार्थियों के लिए समय थोड़ा प्रतिकूल हो सकता है, आपको अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु खूब मेहनत करनी पड़ेगी।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर कुछ समस्याएं व चुनौतीपूर्ण स्थितियां उत्पन्न कर सकता है। विवाहित जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए यह कष्टदायक साबित हो सकता है, आपके रिश्ते में कड़वाहट आएगी। ससुराल पक्ष से संबंध थोड़े प्रभावित हो सकते हैं। अविवाहित विवाह योग जातक अपने संबंध व रिश्ते आदि हेतु थोड़ी प्रतीक्षा करें तो बेहतर है। इस दौरान आपके केंद्र व राज्य सरकार विभिन्न विभागों से सम्बंधित जो भी कार्य होंगे, वे आसानी से बन जाएंगे। यदि आप साझेदारी में कारोबार आरंभ करना चाहते हैं, तो समय आपके लिए प्रतिकूल है। अभी के लिए इन्हें टाल दें तो बेहतर रहेगा।
आगे पढ़ें बाकी राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में...