Mars Retrograde 2020: मंगल कर चुका है वक्री चाल में राशि परिवर्तन, कई राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव

Mars Vakri October 2020 Know Effects on all zodiac signs' career, health and family

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को अपने शत्रुओं से सचेत रहने की आवश्यकता है, आपके शत्रु इस दौरान आप पर काफी हावी होंगे। ऐसे में आपकी अपनी समझदारी व चतुराई ही काम आ सकती है। इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है, हालांकि सेहत की स्थिति पहले की अपेक्षा बेहतर हो रही हैं। कारोबार में आपके कार्य में बढ़ोतरी होगी, आपके ऊपर अनेकानेक तरह की जिम्मेदारियां बढ़ जाएंगी। अचल संपत्ति में भी वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि कार्य क्षेत्र की स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, आपको अपने कार्य क्षेत्र की जिम्मेदारियों को बेहतरीन तरीके से संभालते हुए स्थिति को बेहतर बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए।

वृश्चिक राशि

अपने आर्थिक मसले पर ध्यान दें और फिजूल के तथ्यों पर खर्च करने पर काबू करें। आपके बेकार के खर्च की वजह से आपकी आर्थिक स्थिति बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं। विद्यार्थियों के लिए यह समय दुविधाजनक रह सकता है। यदि आप उच्च शिक्षा हेतु प्रयासरत हैं, तो आपके मन में भिन्न-भिन्न प्रकार के संदेहात्मक आत्मक विचार आ सकते हैं। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए मंगल की वक्री चाल अशुभकारी परिणाम दर्शा सकती है, आपके मध्य किसी ना किसी तथ्य को लेकर आए दिन वाद विवाद बना रहेगा।

धनु राशि

अपनी माता जी के स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, उनकी सेहत में गिरावट देखने को मिल सकती है। माता जी के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके साथ अपने संबंध पर भी ध्यान दें, उनके साथ अपने रिश्ते बेहतर बनाएं। ये आपको कामयाबी के शीर्ष तक ले जा सकती है। इन दिनों आपके मन में किसी न किसी बात को लेकर अनेक प्रकार के विचार, तनाव आदि बना रहेगा। आप स्वयं को खुश महसूस नहीं करेंगे। आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं, यह समय नए कार्य की शुरुआत हेतु बेहतर रहने वाला है।

आगे पढ़ें बाकी राशियों पर पड़ने वाला प्रभाव..