धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए बुध के मार्गी होने का प्रभाव मिले जुले परिणाम दर्शाएगा। इस दौरान आपके कुछ नये मित्र भी बन सकते हैं। हालांकि कुछ पुराने शत्रु समाप्त भी होंगे।
इस काल अवधि में आर्थिक मसलों को लेकर आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है। कोशिश करें कि इस दौरान न हीं धन उधार में दे और ना ही लें अन्यथा आर्थिक तौर पर हानि होने की संभावना है। वहीं प्रेम जीवन गुजार रहे जातकों के लिए समय बहुत बेहतर नहीं है।
वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को भी अपने रिश्ते को लेकर सजग होने की आवश्यकता है। आपके लिए समय कुछ मसलों को लेकर काफी अस्त-व्यस्त हो सकता है।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए बुध का मार्गी होना बेहद शुभकारी नतीजे दर्शाएगा, आप सफलता की प्राप्ति करेंगे।
विद्यार्थियों के लिए तो बुध का यह गोचर वरदान के समान बना रहेगा। आप जिस भी प्रतियोगिता परीक्षा हेतु तैयारी कर रहे हैं, उसमें आप सफलता की प्राप्ति कर सकते हैं।
संतान के प्रति सभी जिम्मेदारियों व दायित्वों को पूर्ण करने में सफल होंगे। नवविवाहित जातकों के संतान प्राप्ति अथवा प्रादुर्भाव आदि के योग नजर आ रहे हैं। प्रेम जीवन बिता रहे जातकों के लिए भी समय अच्छा रहने वाला है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए समय सुखद हो जाएगा। बुध के गोचर का प्रभाव आपके लिए अनुकूल परिणाम दर्शाएगा।
अचल संपत्ति से जुड़े मसलों के व्यवधान का समापन हो सकता है। मकान, वाहन या फिर अन्य किसी अचल संपत्ति के खरीदारी हेतु यदि आप सक्रिय हैं, तो आपके लिए समय बेहतर बना हुआ है। वहीं घर परिवार में किसी वजह से मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इस दौरान आपको अपने कुछ मित्रों अथवा सगे संबंधियों की ओर से शुभ सन्देश प्राप्त हो सकता है।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए बुध की चाल में परिवर्तन का प्रभाव सकारात्मक बना रहेगा। आप अपने आपको जोश, ऊर्जा एवं उत्साह से भरा हुआ महसूस करेंगे। आपके पराक्रम में भी वृद्धि होगी।
इस दौरान आपके द्वारा लिए गए निर्णय की सभी सराहना करेंगे। घर परिवार के सभी जन आपको महत्व देंगे और आपके सहयोग हेतु तत्पर नजर आएंगे आप धार्मिक क्रियाकलापों के प्रति अधिक आकर्षित होंगे और आप ऐसे क्रियाकलापों में अपना समय देंगे। आपको आपके कुछ विदेश के खास मित्रों की ओर से भी सहयोग व लाभ की प्राप्ति हो सकती हैं।