कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के चतुर्थ भाव में बुध राशि का यह होने वाला गोचर कर्क राशि के जातकों के लिए बहुत अधिक फायदेमंद नहीं रहने वाला है। आप अपनी अपेक्षा के अनुरूप कार्य को पूर्ण करने की चेष्टा करेंगे। इस दौरान आपके अचल संपत्ति से जुड़े तथ्यों में आपको लाभ अवश्य ही प्राप्त होगा। मकान, वाहन आदि की खरीददारी से संबंधित कार्यों में सफलता की प्राप्ति होगी। माता-पिता की सेहत के प्रति आपको अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, उनके स्वास्थ्य की स्थिति बिगड़ती जा रही है जो आपके लिए चिंता का कारण बनेगी। इस दौरान आपको आपके मित्र बंधुओं की ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी जो आपके मानसिक तनाव को कम करेगा। बुध के प्रभाव आपके कर्म भाव पर भी देखने को मिल रहा है जिस वजह से आपके कार्यक्षेत्र के लिए सकारात्मक प्रभाव परिलक्षित होंगे। आपके कारोबार का विस्तार होगा। यदि आप नये कारोबार के आरम्भ हेतु मन बना रहे हैं, तो आपके लिए समय अनुकूल रहेगा। आपकी सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होने के साथ-साथ उच्च अधिकारियों से भी आपके संबंध बेहतर होंगे।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के पराक्रम भाव में बुध का होने वाला यह गोचर आप के लिए अनेकानेक प्रकार के लाभकारी परिणाम लाने वाला है। आपके अंदर अदम्य साहस एवं पराक्रम की वृद्धि होगी। आप स्वयं को काफी ऊर्जावान व तरोताजा महसूस करेंगे। आप जो भी निर्णय लेंगे, वह सभी निर्णय आपके लिए उपयोगी एवं लाभकारी साबित होंगे। साथ ही अन्य जातक आपके आसपास के लोग भी आप के निर्णय की सराहना करेंगे। इस गोचर की वजह से आपके सभी शासन सत्ता आदि से जुड़े सरकारी कार्य सफल हो जाएंगे। गोचर के कारण आपके अंदर विशिष्ट ऊर्जा का संचार होगा, आप स्वयं को काफी तरोताजा व शक्तिशाली व जोश भरा हुआ महसूस करेंगे। आप आपके समक्ष आने वाली सभी चुनौतियों का डटकर सामना करते हुए आगे बढ़ते चले जाएंगे एवं सफलता की प्राप्ति करेंगे। ध्यान रहे इस दौरान आपके भाइयों के मध्य मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, इस पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। आप अपने भाइयों से संबंध मधुर बनाने की चेष्टा करें। बुध के इस गोचर का प्रभाव आपके भाग्य भाव पर भी परिलक्षित होगा जिससे आप के संपर्क बनेंगे एवं आप आसपास के जनों व अन्य जनों से आपके संबंध बेहतर बनेंगे। विदेश के सभी कार्यों में भी आपको सफलता की प्राप्ति होगी।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए बुध का होने वाला यह गोचर आर्थिक पक्ष को सुदृढ़ बनाएगा। इस गोचर का प्रभाव आपके धन भाव पर देखने को मिल रहा है जिस वजह से आप के आर्थिक हालात बेहतर होंगे। आपके अटके हुए धन वापस प्राप्त होने के आसार हैं, संभवत कहीं से आपको अचानक धन प्राप्ति के योग बन जाए। इस दौरान अनेकानेक प्रकार के तथ्यों की खरीदारी करेंगे। अचल संपत्ति से जुड़े तथ्य मकान, वाहन आदि की खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य भौतिक सुख-सुविधाओं की वस्तुओं की खरीदारी करेंगे। इस दौरान आपकी वाणी में मधुरता एवं कौशल देखने को मिलेगा, आप अपनी वाणी की मधुरता बौद्धिकता की वजह से सभी कार्य को बड़ी आसानी से बनाते हुए आगे बढ़ते चले जाएंगे। चूँकि बुध के गोचर का प्रभाव आपके अष्टम भाव पर भी दिख रहा है, अतः आपके सेहत की स्थिति में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है, साथ ही फिजूल के वाद-विवादों से भी स्वयं को बचाए रखने की चेष्टा करें। दूसरों के मसलों में स्वयं को अधिक ना डालें। कारोबार में आपको अपने शत्रुओं अथवा सहकर्मियों से थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है, आप किसी प्रकार की साजिश का शिकार हो सकते हैं।
आगे पढ़ें बाकी राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में...