मकर राशि
मकर राशि के जातकों की कर्म भाव में बुध के गोचर का प्रभाव पड़ेगा जो आप के मान-सम्मान, प्रतिष्ठा आदि के लिए शुभकारी साबित होगा। आप के मान सम्मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपके जो भी सरकारी कार्य अथवा लंबित कार्य होंगे, वे सभी पूर्ण हो जाएंगे। राजनीति से जुड़े जातकों के लिए समय काफी बढ़िया रहने वाला है, आप के वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध बेहतर होंगे। उनकी ओर से आपको सहयोग की प्राप्ति होगी। माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर आप तनाव में रहेंगे, उनकी स्थिति गंभीर रह सकती है जो आपके लिए चिंता प्रदायक होगी। अचल संपत्ति से जुड़े तथ्यों के लिए यह समय काफी अनुकूल रहने वाला है, आपके जमीन-जायदाद आदि से जुड़े मसले में आपको सफलता की प्राप्ति होगी। यदि आप किसी प्रकार के वाहन आदि की खरीददारी हेतु मन बना रहे हैं, तो यह समय अनुकूल रहने वाला है। विदेश से जुड़े सभी कार्य आपके सामान्य प्रयास पर ही बन जाएंगे। बुध के गोचर का प्रभाव आपके सुख भाव में पड़ेगा। आपके मित्र तथा अन्य रिश्तेदार व सगे-संबंधियों के साथ संबंध बेहतर बनेंगे।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के भाग्य भाव में बुध का होने वाला यह गोचर आपके कार्यक्षेत्र के लिए कुछ ठीक नहीं रहेगा। आपके समक्ष अनेकानेक प्रकार की चुनौतीपूर्ण स्थिति आएगी। हालांकि आप अपने मेहनत के बलबूते पर सफलता की प्राप्ति अवश्य ही करेंगे। विद्यार्थियों के लिए यह समय अनुकूल है, यदि आप किसी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा में भाग ले रहे हैं तो आपको सफलता प्राप्त हो सकती है। संतान से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं से निदान मिल सकता है। इन दिनों आपका धार्मिक क्रियाकलापों की ओर रुझान बढ़ेगा, पूजा-पाठ आदि जैसे कार्यक्रम में सम्मिलित होने के साथ-साथ अपनी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएंगे। स्वयं को आध्यात्मिक एवं आत्मिक तौर पर आप उन्नत करने में लगे रहेंगे। आपके द्वारा किए गए कार्यों की लोग प्रशंसा करेंगे। आपके पराक्रम भाव में बुध के गोचर की दृष्टि के प्रभाव स्वरूप आपके भाइयों के साथ रिश्ते बिगड़ सकते हैं। आपके अंदर इस दौरान विशेष ऊर्जा व अदम्य साहस देखने को मिलेगा, इसका प्रयोग सकारात्मक व सार्थक कार्यों में करें।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के अष्टम भाव में बुध का पड़ने वाला यह गोचर आपके स्वास्थ्य की स्थिति को काफी प्रभावित करेगा, संभवतः इस दौरान आपकी सेहत से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो जाए। आप चर्म रोग, एलर्जी या किसी प्रकार की दवाइयां आदि के रिएक्शन से आप प्रभावित हो सकते हैं। अतः इस दौरान आपको अपनी ओर से सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बुध के होने वाले गोचर की बदौलत आप के मान-सम्मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आपके कार्य क्षेत्र की स्थिति बेहतर तो रहेगी, किंतु अनेकानेक प्रकार की चुनौतियों का सामना भी करना पड़ेगा। साथ ही आप के गुप्त शत्रुओं की गतिविधियों से भी आप को लड़ने की आवश्यकता है। कोशिश करें कि स्वयं को फिजूल के झगड़ों से दूर रखें। शत्रुओं की वजह से आपके कारोबार पर बुरा असर पड़ सकता है। यदि कोर्ट कचहरी के मामले आरंभ हो रहे हो, तो उन्हें बातचीत के माध्यम से बाहर ही सुलझा लें अन्यथा यह आगे चलकर आपके लिए संकट उत्पन्न कर सकता है। बुध ग्रह गोचर के कारण आपके धन भाव पर प्रभाव देखने को मिलेगा जिससे आपके महंगी वस्तुओं की खरीददारी होने के आसार नजर आ रहे हैं। इस दौरान आपके सभी अटके हुए कार्यों के बन जाने के आसार हैं। आपके द्वारा जो भी धन उधार में दिए गए थे एवं वापस प्राप्त नहीं हो पा रहे थे, वे सभी धन भी आपको वापस प्राप्त हो सकते हैं।