सिंह राशि
स्वास्थ्य को लेकर आपके लिए बुध का यह राशि परिवर्तन ठीक नहीं रहेगा। इन दिनों आपको स्वास्थ्य से संबंधित अनेकों प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। वर्तमान समय में संक्रमण का बढ़ता प्रकोप भी आपके लिए खतरनाक साबित होगा, अतः संभल कर रहे तो बेहतर है। वहीं घरेलु वातावरण भी ठीक नहीं रहेगा, घर परिवार में किसी न किसी तथ्य को लेकर आए दिन वाद-विवाद चलते रहेंगे। अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर आपको सोच समझकर अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है, लेकिन आपके द्वारा उठाए गए कदम की लोग सराहना करेंगे।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय काफी बेहतरीन रहने वाला है। इन दिनों मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा। वहीं विवाह से जुड़े विषय वस्तु को लेकर जो भी वार्तालाप चल रहे होंगे, उनके सफल होने के आसार नजर आ रहे हैं। दैनिक कारोबारियों के लिए भी समय काफी अनुकूलित बना रहेगा। इन दिनों आप लाभ अर्जित करने में सफल रहेंगे। केंद्र व राज्य सरकार से जुड़े आपके जो भी अटके हुए पुराने कार्य होंगे, वे सभी संभवतः धीरे-धीरे संपन्न होते चले जाएं। विदेशी नागरिकता अथवा विदेशी कंपनी में नौकरी हेतु जो लोग प्रयासरत हैं, उन्हें ऐसे कार्यों में सफलता की प्राप्ति हो सकती है।
तुला राशि
बुध के राशि परिवर्तन के दौरान आपके कई नए शत्रु बन सकते हैं, इन शत्रुओं का बनना आपके लिए कई प्रकार की चुनौतीपूर्ण स्थिति उत्पन्न कर सकता है, अतः आप को काफी सावधानी पूर्वक सजगता से आगे बढ़ने की आवश्यकता है। इन दिनों आपको लोग नीचा दिखाने हेतु प्रयास नजर आएंगे। वहीं अदालती मामलों को लेकर समय आपके लिए अनुकूल बना रहेगा। इस दौरान विवादित मसलों को तूल देने से बचें अन्यथा कोर्ट कचहरी के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं। इस काल अवधि में यदि आप किसी को धन उधार ना ही दे तो बेहतर रहेगा, संभावना है कि आपका धन आपको वापस प्राप्त ना हो। विद्यार्थियों को खूब मेहनत करने की आवश्यकता है, तभी आप जीत हांसिल कर पाएंगे।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए समय काफी अनुकूल बना रहेगा। आपकी ख्याति में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी समय काफी अनुकूल बना रहेगा, आप के रिश्ते में प्रबलता व खुशहाली आएगी। आपकी इस दौरान सामाजिक प्रसिद्धि में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। इन दिनों आपके समक्ष कारोबार व कार्य क्षेत्र से जुड़े विषय वस्तु को लेकर कई नये बेहतरीन अवसर भी आएंगे। घर परिवार के वरिष्ठ जनों की ओर से आपको कुछ खास सलाह व सुझाव प्राप्त हो सकता है, वे आपकी सहायता हेतु तत्पर नजर आएंगे। संभावना है कि आपके बड़े भाई की ओर से आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो जाए।
आगे पढ़ें बाकी राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में...