तुला राशि
तुला राशि के जातकों में बुध के वक्री होने की वजह से आपके समक्ष अनेक प्रकार की चुनौतीपूर्ण स्थिति आएगी। किंतु आपको अधिक चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। जो भी विषम परिस्थितियां आएँगी, वे तत्काल के लिए रहेंगी जो तुरंत समाप्त हो जाएंगी। धार्मिक क्रियाकलापों की ओर इस दौरान आपका मन अग्रसारित होगा, पूजा-पाठ आदि जैसे कार्यक्रम में अपना काफी समय देंगे। इस दौरान आपको केंद्र व राज्य सरकार से सम्बंधित योजनाओं आदि के माध्यम से लाभ भी प्राप्त हो सकता है। आपको किसी विदेशी मित्र व आप के सगे संबंधियों की ओर से कोई बेहतरीन शुभ समाचार प्राप्त होगा, संभवतः आपके नौकरी में भी पदोन्नति हो जाए। जिन भी जातकों के विवाह हेतु लंबे समय से चर्चा चल रही थी, उनके विवाह हो जाने के आसार है। दैनिक कार्यों के लिए समय अनुकूल रहने वाला है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों की हानि भाव में बुध का वक्री होना आपके यात्राओं की बढ़ोतरी को दर्शाता है। इस दौरान आपको अनेकानेक स्थल की यात्रा हेतु जाना पड़ेगा। आपके उच्च अधिकारियों से भी संबंध बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं, आपको अधिकारी व सहकर्मी आदि का कार्यक्षेत्र में सहयोग भी प्राप्त हो सकता है। आप अपने दीर्घकालिक समय कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, परन्तु निर्णय लेने में विचार-विमर्श व अन्य लोगों से सलाह मशवरा भी जरूर कर ले। इस दौरान निवेश करना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है, किंतु अधिक मात्रा में निवेश ना करें अन्यथा इसका आपको विपरीत परिणाम प्राप्त हो सकता है। वहीं आपके आर्थिक हालात उतार-चढ़ाव से युक्त बने रहेंगे। कारोबारी तौर पर यदि आप किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं, तो उनके नियम, शर्तें आदि से जुड़े दस्तावेजों को पहले ठीक से पढ़ लें।
धनु राशि
धनु राशि के लाभ भाव में बुध का होने वाला गोचर आपके कारोबार की स्थिति को बेहतर बनाएगा। आपके कार्यक्षेत्र में आ रही सभी समस्याओं का समाधान निकलता चला जाएगा। आप अपने कारोबार में खूब तरक्की करेंगे, किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने हेतु यह समय अनुकूल रहने वाला है। विद्यार्थियों के लाभ के आसार हैं, आपके द्वारा किए गए सभी प्रयास सफल होते जाएंगे। इस दौरान आपके केंद्र अथवा राज्य सरकार से जुड़े अटके कार्य भी पूर्ण भी हो सकते हैं। आप सभी प्रकार के झंझट से मुक्त रहेंगे। कार्यालय में उच्च अधिकारियों से संबंध बेहतर बनाए रखने की चेष्टा करें। घर परिवार में किसी प्रकार के मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है जो पारिवारिक वातावरण को सकारात्मक बनाएगा। नवविवाहित जातकों के संतान प्राप्ति के योग बन रहे हैं।
आगे पढ़ें बाकी राशियों पर पड़ने वाला प्रभाव...