Shani Margi 2020: शनि के मार्गी होने पर इन चार राशियों पर पड़ेगा विशेष नकारात्मक प्रभाव

Shani Margi in September 2020 will affect these 4 zodiac signs

तुला राशि

29 सितंबर को शनि का वक्री होना तुला राशि के जातकों को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है। आपके ऊपर शनि की सीधी चाल का नकारात्मक प्रभाव परिलक्षित हो सकता है। तुला राशि के जातकों के ऊपर इस दौरान शनि की ढैया का प्रभाव हावी है, ऐसे में शनि की सीधी चाल आपके अर्थ पक्ष को प्रभावित करेगी। बेवजह आपके फिजूल के तथ्यों पर काफी खर्च हो जाएंगे जो आपके लिए आर्थिक संकट उत्पन्न कर सकते हैं। कई स्थानों पर आपके निवेश किए हुए धन भी डूब सकते हैं जिससे आर्थिक हानि होने के आसार हैं। ऐसे में आपको अपनी ओर से ही समझदारी दर्शाते हुए सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए शनि की सीधी चाल उल्टा प्रभाव दर्शाइएगी, आपके एवं आपके जीवनसाथी के मध्य किसी न किसी तथ्य को लेकर आए दिन बाद-विवाद बरकरार रह सकता है।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के ऊपर शनि की सीधी चाल का अत्यंत ही बुरा प्रभाव परिलक्षित हो सकता है। आपके समक्ष अनेक प्रकार की परेशानियां पैदा हो सकती है जिसमें से आर्थिक संकट सर्वोपरि रहेगा। फिजूल के तथ्यों पर आपके काफी धन व्यय हो जाएंगे, आमदनी में भी कमी आएगी। इसके अतिरिक्त भी अनेक प्रकार की समस्याएं आपके जीवन में उत्पन्न होंगी। संतान को लेकर अथवा उसके करियर को लेकर आपका मन काफी चिंतित रहेगा। आप स्वयं को मानसिक रूप से तनावग्रस्त व कष्ट के मध्य महसूस करेंगे। इस दौरान यात्रा ना ही करें तो बेहतर है। इस दौरान की गई यात्रा के लिए अशुभकारी व कष्टकारी साबित हो सकती है। कुंभ राशि के जातकों को अन्य राशियों से सर्वाधिक सावधान रहने की आवश्यकता है, शनि आपके लिए घातक परिणाम दर्शा सकते हैं।