कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के सप्तम भाव में शनि के मार्गी होने का प्रभाव परिलक्षित होने वाला है जिससे इन जातकों के विवाह से संबंधित वार्तालाप में आ रही समस्याओं का निदान होगा। ससुराल पक्ष से आपके रिश्ते पहले की अपेक्षा बेहतर हो जाएंगे। दैनिक कारोबारियों के लिए यह समय सफलता एवं लाभदायक साबित होगा। सरकारी सभी अटके हुए कार्यों का समापन हो सकता है। यदि आप किसी नए कारोबार के आरंभ हेतु विचार कर रहे हैं, तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। कोशिश करें कि धन उधार में न ही दे और ना ही लें। शनि देव के मार्गी होने की वजह से आपका मन हमेशा किसी ना किसी तथ्य को लेकर तनावग्रस्त रहेगा।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए शनि का मार्गी होना शुभकारी परिणाम नहीं दर्शायेगा। आपके जीवन में अनेकानेक तरह के समस्याओं के आ जाने के आसार नजर आ रहे हैं। आर्थिक पक्ष में स्थिति प्रतिकूल बनी रहेगी। सेहत के मामले में भी यह समय आपके लिए ठीक नहीं रहेगा, मौसमी प्रभाव से आप पीड़ित हो सकते हैं। सर्दी-जुकाम, बुखार आदि होने के आसार नजर आ रहे हैं। गृहस्थ जीवन में भी स्थिति तनावपूर्ण बनी रह सकती है और आपके समक्ष अनेक प्रकार के संकट उत्पन्न हो सकते हैं जो आपके लिए मानसिक तौर पर परेशानियों का सबब बनेगा।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के पंचम भाव अर्थात विद्या भाव में शनि देव मार्गी होने जा रहे हैं जो आपके लिए शुभकारी साबित होंगे। इससे आपकी संतान से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए समय काफी कष्टदायक रहेगा, आपके समक्ष अनेकप्रकार की चुनौतीपूर्ण स्थिति आ सकती हैं, अतः आपको बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। नौकरी-पेशा जातकों के लिए यह समय अनुकूल रहने वाला है, आपके पदोन्नति व वेतन वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए शनि के इस गोचर का प्रभाव सामान्य ही बना रहने वाला है। जबकि वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति देखने को मिल सकती हैं। घर के बड़े-बुजुर्गों की ओर से आपको सहयोग की प्राप्ति होगी।
आगे जानें अन्य राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में...