मकर राशि
मकर राशि के जातकों के ऊपर शनि के मार्गी होने का प्रभाव आपके क्रियाकलाप व कर्म के अनुरूप ही परिलक्षित होने वाला है। यदि आप के क्रियाकलाप सकारात्मक व निरंतर होंगे तो आपको सफलता अवश्य ही प्राप्त होगी। वहीं आप अपनी ओर से यदि किसी तथ्य हेतु प्रयासरत नहीं होंगे, तो आप सफलता की प्राप्ति नहीं ही कर पाएंगे। आमदनी की स्थिति ठीक-ठाक बनी रहेगी। आपके ऊपर शनि के मार्गी होने का सामान्य प्रभाव परिलक्षित होगा। कोशिश करें स्वयं को अनैतिक कार्यों से बचा कर रखें अन्यथा यह आपके ऊपर बुरा असर दर्शा सकता है। इस दौरान आप को सकारात्मकता की ओर अग्रसर रहने की आवश्यकता है, नकारात्मकता में आकर उठाया गया एक भी कदम आपको ले डूबेगा।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के यात्रा के योग बन रहे हैं जो आपके लिए ठीक नहीं है। आपके इस यात्रा के दौरान अनेक प्रकार के कष्ट होने के आसार नजर आ रहे हैं। यह यात्रा आपके लिए किसी ना किसी प्रकार की दुर्घटना व स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का भी सबब बन सकती है, अतः कोशिश करें कि यात्राओं को टाल ही दिया जाए तो बेहतर है। आर्थिक मसलों को लेकर भी आपको सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। इन दिनों संतान को लेकर भी आपका मन काफी चिंतित रहेगा, आप उनके कार्य क्षेत्र व कार्य आदि के संबंध में विचार कर स्वयं को दुखी कर लेंगे।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लाभ भाव में शनि का होने वाला यह गोचर आपके कारोबार में आ रही समस्याओं का समाधान करेगा। इससे आपकी आमदनी की स्थिति भी बेहतर बनेगी एवं लाभ होंगे। शिक्षा जगत से जुड़े जातकों के लिए समय काफी अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आपको अपनी योजनाओं की गोपनीयता को बरकरार रखने की आवश्यकता है अन्यथा आपके कार्य बनने से पहले ही बिगड़ जाएंगे। उच्च अधिकारियों से आपके संबंध बेहतर होंगे तथा आपको उनकी ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी।