सूर्य राशि परिवर्तन 12 फरवरी, करेंगे कुंभ राशि में गोचर, इन 6 राशियों के लिए रहेगा बेहद फायदेमंद

Sun Transit in Aquarius February 2021 Impact on All Zodiac Signs

सिंह राशि

कारोबार आदि को लेकर आपके लिए समय काफी अनुकूल हो जाएगा। परिस्थितियां आपके अनुरूप बनी रहेगी। आपके आर्थिक हालात के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। इस दौरान आपको पूरा-पूरा लाभ प्राप्त होगा। सूर्य के राशि परिवर्तन का प्रभाव आपके लिए कुछ स्थानों पर मिश्रित परिणाम परिलक्षित तो करेगा, हालाँकि आपकी मेहनत आपको परिस्थितियों को और भी अधिक बेहतर बना सकती हैं।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य का यह गोचर बहुत अधिक लाभ देने वाला नहीं है। यह सामान्य तौर पर ठीक-ठाक रहने वाला है। किंतु धन सम्बंधित मसलों को लेकर आपको अधिक समस्याओं और संकटों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान किसी से भी उधार में लेन-देन से बचें। संभावना है कि आपके द्वारा उधार में दिए गए पैसे आपको वापस प्राप्त नहीं हो जो आपके लिए आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न कर सकता है।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य के गोचर के मध्य काल की अवधि अत्यंत ही शुभकारी रहने वाली हैं। आपके लिए कई अनुकूल व बेहतरीन अवसर आएंगे। आप जो भी प्रयास करेंगे, उसमें भी आपको अवश्य ही सफलता की प्राप्ति होगी। कारोबार व कार्य क्षेत्र आदि को लेकर पूर्णतया अनुकूल माहौल रहने वाला है। इस दौरान आपको आपके उच्च अधिकारी भी बढ़-चढ़कर अपनी ओर से मदद करेंगे।

वृश्चिक राशि

कार्यक्षेत्र में आपको अनेक अनेक प्रकार की समस्याएं व मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान मानसिक तौर पर आप स्वयं को अशांत व चिंतित महसूस करेंगे। आपके लिए परिस्थितियां कुछ मसलों को लेकर काफी जटिल हो सकती हैं। आपके विरोधी काफी सक्रिय रहेंगे, वे आपके विरुद्ध अनेकानेक प्रकार के दिन प्रतिदिन साजिशों के जाल बुनते जाएंगे, किंतु आप अपने परिश्रम के बलबूते पर हर परिस्थितियों पर विजय हासिल कर पाने में सफल होंगे।

आगे जानें अन्य राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में...