Sun Transit August 2020: 16 अगस्त सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश, जानिए क्या होगा इसका राशियों पर प्रभाव

Sun transits in Leo Sign on 16 August 2020 Prediction for all Zodiac Signs

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के हानि भाव में सूर्य का यह गोचर मिश्रित परिणाम दर्शाने वाला है। इस दौरान आपको अनेकानेक प्रकार की समस्याओं व चुनौतियों से सामना करना पड़ सकता है। संभवत आपके स्वजनों में से कहीं से आपको कोई अशुभ समाचार प्राप्त हो, जो आपके मन को हताश व निराशायुक्त कर देगा। यदि आप किसी विशेष तथ्य अथवा कार्य क्षेत्र आदि से जुड़े बड़े निर्णय लेने वाले हैं, तो आपको सावधानी और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है । बहुत सोच समझकर ही फैसला लें अन्यथा यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। आर्थिक मामले में लेनदेन करना आपके लिए ठीक नहीं है। इस दौरान लिए गए कर्ज को चुकाना आपके लिए काफी कठिन हो जाएगा। वहीं कानूनी व कोर्ट कचहरी से जुड़े मामले में परिणाम आपके अनुकूल रहेंगे। इस दौरान आपके विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं अथवा जो लोग अपने नौकरी हेतु विदेशी कंपनियों में प्रयासरत हैं उन्हें भी लाभ मिलने के आसार हैं।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लाभ भाव में सूर्य का गोचर अपने प्रभाव प्रदर्शित करने वाला है। आपके लाभ भाव में होने वाला सूर्य का राशि परिवर्तन आपके लिए अत्यंत ही शुभ प्रभाव दर्शाने वाला रहेगा। आपकी सभी समस्याओं व जीवन में आ रही बाधाओं का नाश होगा एवं सभी कार्य शुभ तौर पर बनते चले जाएंगे। राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह कालखंड अत्यंत ही सुनहरा अवसर लेकर आया है। यदि आप चुनाव आदि से संबंधित मसलों को लेकर कोई बड़ा निर्णय लेना चाहते हैं, तो इस दौरान की अवधि आपके लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो सकता है। आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होने के आसार हैं। यदि आप नये कारोबार आदि की शुरुआत हेतु मन बना रहे हैं, तो यह अवसर अत्यंत ही सुनहरा सिद्ध होगा। वहीं आपके बड़े भाइयों से मतभेद होने के आसार हैं। ऐसे मामलों में आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कानूनी कार्य अथवा केंद्र व राज्य सरकार से संबंधित कार्यों का निदान होगा। विद्यार्थियों के लिए भी यह राशि परिवर्तन अत्यंत ही शुभ प्रभाव वाला है, प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के उच्च शिखर तक पहुँच सकते हैं।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के कर्म भाव में सूर्य का होने वाला यह गोचर आपके के लिए लाभकारी ही साबित होगा। आपके अटके हुए सभी कार्य बन जाएंगे। जिस भी कार्य में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था, वह अब शीघ्रता पूर्वक सफल हो जाएंगे। यदि आप किसी बड़े कार्य हेतु लंबे अरसे से प्रयत्नरत हैं तो इस दौरान इसके लिए प्रयत्न करना सफलता प्रदायक साबित हो सकता है। वहीं यदि आप किसी नये अनुबंध आदि हेतु हस्ताक्षर करने का विचार कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल है। माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता उत्पन्न हो सकती है, उनकी सेहत पर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है। इस दौरान किसी से फिजूल की बहस ना करें अन्यथा आपके लिए महंगा पड़ सकता है। कोर्ट-कचहरी आदि से जुड़े मामले में परिणाम आपके पक्ष में आ सकता है। कुल मिलाकर यह गोचर आपके लिए बढ़िया ही परिणाम लाने वाला है।

आगे पढ़ें अन्य राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में