कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के अंदर अदम्य साहस, पराक्रम व आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। आप हर कार्य को बहुत ही उम्दा तरीके से रणनीतिज्ञों की भांति पूर्ण करेंगे एवं सफलता की प्राप्ति करेंगे। इस दौरान आपके द्वारा लिए गए फैसले सभी को उचित लगेंगे, लोग आप के निर्णय की सराहना करेंगे। धार्मिक क्रियाकलापों की ओर आपका मन अग्रसारित होगा, पूजा-पाठ आदि जैसे कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएंगे। यदि आप विदेशी कंपनियों या विदेश से जुड़े किसी भी कार्य हेतु प्रयासरत हैं, तो इन सभी कार्यों में आपके सफलता प्राप्ति के योग बन रहे हैं। यह समय आपके लिए काफी अनुकूल रहने वाला है, आप अपनी बुद्धि एवं ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में सदुपयोग करेंगे।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय बढ़िया ही रहने वाला है। आपके आर्थिक हालात में सुधार होगा और आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। हालांकि आप अपने खरीददारी में भी नहीं चुकेंगे, आप महंगे से महंगे भौतिक सुख संसाधनों की वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं। इस इस दौरान आपके सभी अटके हुए धन भी वापस प्राप्त हो सकते हैं जिस वजह से आपके आर्थिक हालात में सुधार होगा। इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों को उच्च अधिकारियों व शासन सत्ता से जुड़े लोगों का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा जिस वजह से आपके कार्य बनते चले जाएंगे। नौकरी-पेशा जातकों के लिए यह समय बढ़िया रहने वाला है, आपके समक्ष नये-नये प्रोजेक्ट और नये-नये ऑर्डर आएंगे जो आपके कार्य क्षेत्र की उन्नति करेंगे। वहीं जो जातक नौकरी प्राप्ति हेतु प्रयासरत है, उन्हें भी इस दौरान सफलता की प्राप्ति हो सकती हैं। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल रहने वाला है, यदि आप किसी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा आदि में भागीदारी लेने हेतु अथवा शिक्षा से जुड़े कार्यों हेतु प्रयासरत हैं, तो इन सभी कार्यों में सफलता की प्राप्ति होगी। इन दिनों आपका मन पूजा-पाठ, धर्म-अध्यात्म जैसी क्रियाओं की ओर अग्रसर होगा। आपकी संतान से संबंधित समस्याओं के निपटाव होने के आसार नजर आ रहे हैं।
आगे पढ़ें अन्य राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में