मकर राशि
मकर राशि के जातकों के कार्य क्षेत्र की स्थिति बढ़िया है। आपके उच्च अधिकारी आपके कार्य से प्रफुल्लित रहेंगे। आपके एवं आपके उच्च अधिकारियों के संबंध बेहतर बने रहेंगे। इस दौरान आप लोगों की सहायता हेतु आगे आएंगे, आप दान-पूण्य आदि जैसे कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएंगे। इस दौरान आपके कोर्ट-कचहरी आदि से जुड़े कानूनी मसलों में भी आपको सफलता की प्राप्ति होगी। वहीं आपको अपने शत्रुओं से बचे रहने की आवश्यकता है, आपके गुप्त शत्रु भी इस दौरान अधिक सक्रिय हैं, अतः उनकी हरकतों पर पैनी नजर बनाए रखें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा आदि में वृद्धि होने के आसार हैं। अचल संपत्ति से जुड़े सभी मसलों का समाधान निकलेगा। जमीन-जायदाद आदि से जुड़े लाभ प्राप्त हो सकते हैं। वहीं कार्यक्षेत्र में आपको अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, आपके सहकर्मी अथवा आपके विरोधी आप के विरुद्ध अनेकानेक प्रकार के षड्यंत्र रचएंगे जिससे आपका कारोबार प्रभावित हो सकता है, साथ ही आपकी छवि पर असर पड़ सकता है। ऐसे में आपको अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस दौरान आपकी मानसिक तौर पर नकारात्मकता भी देखने को मिल सकती है। आप अपने स्वजनों को ही नीचा दिखाने के प्रयास में नजर आएंगे। सूर्य के गोचर की वजह से आपका रुझान शिक्षा से जुड़े गूढ़ रहस्य नुमा तथ्यों की ओर बढ़ेगा, आप अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित कर बौद्धिकता को विकसित करने में लगे रहेंगे।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन में अनेकानेक प्रकार की समस्याएं आएंगी। आप के मध्य स्थिति उतार-चढ़ाव से युक्त बनी रहेगी, एक-दूसरे का बर्ताव एक-दूसरे को बहुत आहत करेगा। वहीं दैनिक कारोबारियों के लिए समय काफी शुभकारी रहने वाला है, आपके लाभ होने के आसार रहेंगे। सरकारी कार्यों में भी आपको सफलता की प्राप्ति होगी, आपके सभी कार्य बनते चले जाएंगे। कार्य क्षेत्र में आपको सावधान कर कार्य करने की आवश्यकता है, संभवत कोई आपके लिए नए साजिशों के जाल बुन रहा है जो आपके लिए संकट उत्पन्न कर सकता है।