कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के पंचम भाव में शुक्र का गोचर चल रहा है जिस कारण से आपकी संतान संबंधित पुरानी समस्याएं समाप्त होंगी। संतान को लेकर आपके चल रहे मानसिक तनाव समाप्त हो जाएंगे। विद्यार्थियों के लिए यह संयोग अत्यंत ही फलदाई रहेगा, यदि आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा आदि में बैठने हेतु तैयारी कर रहे हैं, तो इसमें आपको अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी। लगन से मेहनत करते रहें। वहीं प्रेम संबंधी मामलों में भी प्रगाढ़ता आएगी और बात विवाह तक पहुंच सकती है। आपकी आमदनी के साधन बढ़ रहे हैं, साथ ही आर्थिक पक्ष भी मजबूत होगा। कारोबारियों के लिए समय अनुकूल रहने वाला है, आप इन दिनों नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के चतुर्थ भाव में होने वाले इस ग्रह गोचर का विशेष प्रभाव पड़ेगा। इन तीनों ग्रहों के सहयोग अर्थात त्रिग्रही आपकी राशि पर मिश्रित परिणाम पड़ने वाला है। संभवत इन दिनों होने वाला मानसिक क्लेश हमेशा ही बढ़ते रहेंगे। हालांकि दूसरी ओर आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होने के भी आसार दिख रहे हैं। अति आत्मविश्वासी ना हो, आर्थिक मामलों में आपका अति आत्मविश्वासी होना आपके आत्मसम्मान पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर सकता है। कार्य क्षेत्र के विस्तार होने के योग हैं। जमीन-जायदाद से संबंधित मामलों में अनुकूलता आएगी। वाहन आदि के क्रय के योग बन रहे हैं।