ज्योतिष शास्त्र में कुल नौ ग्रहों और 12 राशियों पर आधारित है। इन नौ ग्रहों में सभी ग्रहों का प्रत्येक राशि से किसी न किसी प्रकार संबंध अवश्य ही रहता है। इन्हीं नौ ग्रहों के माध्यम से यह राशियां और इन राशियों के माध्यम से सभी जातक व खगोलीय घटनाएं संबंधित होते हैं। इन नौ ग्रहों में प्रत्येक का अपना अलग-अलग स्थान है जिसमें से बुध को काफी महत्वकारी माना जाता है।
नौ ग्रह में बुध को राजकुमार की उपाधि दी गई है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बुधवार के दिन के स्वामी बुध ग्रह माने जाते हैं। बुध मूल रूप से बौद्धिक क्षमताओं के विस्तार, विवेक, कम्युनिकेशन स्किल, वार्तालाप के तौर तरीके, संचार वाणी आदि को नियंत्रित व व्यवस्थित रखती है।
जिन जातकों का बुध ग्रह मजबूत रहता है, उन जातकों की छवि काफी प्रभावी रहती है। ऐसे जातक अपने आपमें एक आकर्षक व्यक्तित्व वाले व्यक्ति होते हैं। ऐसे जातकों को अपने बुध को मजबूत रखने के हर प्रकार के साधन संसाधनों का प्रयोग करना चाहिए।
बुध को मजबूत करने हेतु जातक कई प्रकार के भिन्न-भिन्न उपाय अपनाते हैं। बुध ग्रह शांति उपाय आदि भी करवाते हैं, साथ ही अलग-अलग देवी-देवताओं को विशेष तौर पर बुधवार के दिन तथा बुध ग्रह हेतु भगवान श्री गणेश की पूजा आराधना भी करवाते हैं। किंतु इन्हीं सब के मध्य जातक जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जो उनके लिए काफी समस्याएं उत्पन्न करने वाली साबित हो जाती हैं। इन्हीं गलतियों की वजह से आपके व्यक्तित्व के आकर्षण में कमी आती है और आपके प्रभाव में ह्रास होने लगता है।
तो आइए आज जानते हैं कुछ ऐसे क्रियाकलापों व तथ्यों के संबंध में, जो जाने-अनजाने में जातकों से बुधवार को होने की वजह से बुध ग्रह कमजोर पड़ते हैं और आपके लिए समस्या उत्पन्न करते हैं।
लेन देन व आर्थिक मसलों में बुधवार के दिन बरतें समझदारी
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो जातकों को भूलकर भी बुधवार के दिन आर्थिक मसलों में उधार नहीं लेना चाहिए। बल्कि इस दिन तो कोशिश यही रखनी चाहिए कि आज के दिन ना ही धन उधार में धन ले, और ना किसी को कर्ज में दे अन्यथा आप अपने जीवन में कभी भी आर्थिक तौर पर उन्नति नहीं कर पाते हैं, साथ ही आपकी धन से संबंधित समस्याएं आए दिन लगी ही रहती हैं। इसके अतिरिक्त आपके द्वारा उधार में दिए गए धन वापस आने की लगभग उम्मीद ना के बराबर ही रहती हैं।
आज के दिन लिए जाने वाले कर्ज आपको धीरे-धीरे आर्थिक तौर पर खोकला बनाएंगे। अतः ध्यान रहे कि बुधवार के दिन आर्थिक मसलों को लेकर लेनदेन बिल्कुल ना करें।
ये भी देखें: इन चीजों को घर में रखने से होता है सुख समृद्धि का वास, घर में रहती है धन और अन्न की संपूर्ण परिपूर्णता
बुधवार के दिन न करें अपशब्दों व अनर्गल शब्दों का प्रयोग
बुध, कम्युनिकेशन अर्थात वाद संवाद से संबंधित ग्रह है। बुध का सीधा संबंध आपके व्यक्तित्व, गतिविधियां, क्रियाकलाप व वाह्य जीवन से होता है। ऐसे में जातकों को विशेष तौर पर बुधवार के दिन अपनी वाणी की नकारात्मकता व नकारात्मक शब्द तौर-तरीके पर नियंत्रण रखना चाहिए।
बुधवार के दिन जातकों को भूल कर भी किसी से कड़वे शब्द नहीं बोलने चाहिए, साथ ही अपशब्दों का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। यह आपके लिए जीवन भर समस्या उत्पन्न कर सकते हैं। चूँकि बुधवार का दिन बुध ग्रह का दिन माना जाता है, इस दिन की गतिविधियां आपके बुध ग्रह पर अपना प्रभाव अवश्य ही छोड़ दी।
कालें रंग के वस्त्रों को बुधवार के दिन करें नजरअंदाज
बुधवार के दिन जातकों को काले रंग के वस्त्र धारण नहीं करनी चाहिए। काला रंग शनिदेव की आराधना हेतु अथवा शनिवार को पहनने हेतु सर्वाधिक उपयुक्त माना जाता है। जबकि बुध ग्रह व बुधवार साफ और स्पष्टता को दर्शाने का कारक है। अतः इस दिन काले रंग के वस्त्रों से परहेज करें। विशेष तौर पर वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों की सुहागन महिलाओं को बुधवार के दिन भूलकर भी काले वस्त्र नहीं पहनना चाहिए। इससे आपके संबंध में दरार आ सकती है, साथ ही आपके वैवाहिक जीवन में सुख-ऐश्वर्य की कमी आएगी ।
पश्चिम दिशा की ओर यात्रा है बुधवार के दिन हेतु अनुपयुक्त
ज्योतिष शास्त्र जातकों के जीवन की हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े तथ्य से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से संबंधित होता है। ज्योतिष शास्त्र में जातकों की गतिविधियों का पूरा-पूरा लेखा-जोखा आपस में एक-दूसरे से जुड़ा रहता है। ज्योतिष शास्त्र के एक महत्वपूर्ण अवयव के मुताबिक बुधवार के दिन जातकों को अपनी यात्रा हेतु भी उचित दिशा का चयन करना चाहिए।
ऐसा माना जाता है कि बुधवार के दिन पश्चिम दिशा की ओर दिशाशूल होता है, अतः इस दिन जातकों को पश्चिम की दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए। यह आपके लिए अशुभकारी साबित हो सकता है। इससे आपके जीवन में नकारात्मक प्रभाव परिलक्षित होगें। अतः बुधवार के दिन पश्चिम दिशा में भूलकर भी यात्रा ना करें तो बेहतर है।
बुधवार के दिन न करें निवेश
सभी जातक अपने करियर अथवा कार्यक्षेत्र व जीवन को लेकर काफी उत्सुक व जागरूक होते हैं और जातकों के करियर व कार्य क्षेत्र पर सर्वाधिक केंद्रित होने का मुख्य कारण अर्थ, अर्थात धन होता है। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो बुधवार के दिन जातकों को निवेश भी नहीं करना चाहिए। यह आपके लिए हानिकारक सौदा साबित हो सकता हैं। इससे आपकी आर्थिक हानि होने के आसार रहते हैं। ऐसा माना जाता है कि यदि आप निवेश करना चाह रहे हैं, तो इसके लिए सर्वाधिक बेहतरीन और शुभकारी दिवस शुक्रवार हैं।
अपने दिन बुधवार को बेहतरीन व शुभकारी बनाने हेतु प्रातः काल उठकर भगवान सूर्य को सूर्य गायत्री मंत्र के साथ अर्घ्य प्रदान करें, उन्हें लाल पुष्प अर्पित करें और आज के दिन भगवान श्री गणेश की पूजा आराधना अवश्य करें। फिर जमकर मेहनत के साथ पूरी लगन से कार्य करें, आपको सफलता अवश्य ही प्राप्त होगी।