सनातन धर्म की बागडोर लोगों की मान्यताओं के आधार पर टिकी हुई है। हिंदू धर्म में शास्त्रों के अनुसार कई ऐसी चीजों का उल्लेख मिलता है जिससे घर में व्याप्त बुराइयां और नकारात्मकता को समाप्त किया जा सकता है। इसी प्रकार चीनी वास्तु शास्त्र फेंग शुई के अनुसार घर में व्याप्त परेशानियां, समस्याएं व अनेक विधाओं को बताया गया है। उनका मानना है कि घर व कार्यक्षेत्र में अलग-अलग स्थिति में बैठे व लेटे लाफिंग बुद्धा को रखने से नकारात्मक व प्रतिकूलता से व्याप्त जीवन सामान्य स्थिति व खुशियों से पूर्ण हो जाता है। यह घर में सुख समृद्धि के साथ-साथ धन-संपदा से युक्त करने में कारगर सिद्ध होता है और जीवन की सभी छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी मनोकामना को पूर्ण करता है ।
आज इस लेख के द्वारा हम जानेंगे लाफिंग बुद्धा के 12 प्रकारों एवं उनके प्रभावों के विषय के बारे में। तो आइये जानते हैं।
दोनों हाथ ऊपर उठाए लाफिंग बुद्धा
जिन लोगों के घर व कार्यक्षेत्र में आर्थिक मंदी रहती है, उन्नति के मार्ग में कई अड़चनें आ रही हैं, तो उन्हें दोनों हाथ ऊपर किए हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर व कार्यक्षेत्र में स्थापित करना चाहिए। इससे घर में धन की अपार वर्षा होती है व उन्नति के मार्ग स्वतः व्यवधान से मुक्त हो जाते हैं व कभी भी धन की कमी नहीं होगी।
लेटे हुए लाफिंग बुद्धा
जिन लोगों का दुर्भाग्य हाथ पकड़ कर किसी किशोर की भांति उनके साथ चल रहा है, तो ऐसे लोगों को अपने घर में लेटे हुए लाफिंग बुद्धा को स्थापित करना चाहिए। इससे जल्द ही आपके जीवन में खुशियों की लहर जाग उठेगी व आपको सौभाग्य की प्राप्ति होगी।
धन की पोटली के साथ लाफिंग बुद्धा
जिन लोगों के जीवन में धन की कमी रहती है व कार्यक्षेत्र में धन हानि हो रही है, तो आपको धन से भरी पोटली लिए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर व व्यापार क्षेत्र में स्थापित करना चाहिए। इससे धन की जीवन में कभी भी कमी नहीं होगी व जीवन के लिए उन्हे स्थापित करना शुभ व लाभदायक माना जाता है।
बच्चों के बीच बैठे लाफिंग बुद्धा
जो लोग संतान पक्ष की ओर से दुखी हो या परेशान रहते हैं अथवा संतान सुख से वंचित हैं, तो आप लोगों को बच्चों के मध्य बैठे लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को रखना चाहिए। इससे आपको संतान सुख की प्राप्ति होगी व आपके परिवार में सुख-समृद्धि और तरक्की का आगमन होगा, साथ ही आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी ।
बैग लिए हुए लाफिंग बुद्धा
जो लोग अपने व्यापार व कार्यक्षेत्र में उन्नति व मुनाफा करना चाहते हैं, तो वे लोग अपने घर व व्यापार क्षेत्र में बैग लिए हुए लाफिंग बुद्धा को रखें। कहते हैं कि घर मे इन्हें स्थापित करने से किसी की बुरी नजर व नकारात्मक प्रभाव का असर नहीं होता है ।
ड्रैगन के संग बैठे लाफिंग बुद्धा
घर में ड्रैगन के संग बैठे लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा को रखने से आसपास की नकारात्मकता से पूर्ण वातावरण शुद्ध होता है व घर में उपस्थित लोगों में नवीन ऊर्जा का संचार होता है। ये कोई भी दोष, जादू टोना आदि के प्रभाव को जड़ से खत्म कर जीवन को सुखमय बनाने का कार्य करता है।
हँसते हुए लाफिंग बुद्धा
किसी के घर में अशांति या उदासी का माहौल व्याप्त रहता है, तो ऐसे लोगों को अपने घर में हंसते हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को स्थापित करना चाहिए। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि व्याप्त रहेगी व सदैव हर्षोल्लास का माहौल व्याप्त रहेगा ।
धातु से बने लाफिंग बुद्धा
जिन लोगों की निर्णय क्षमता कमजोर है, अथवा वे परिस्थिति अनुसार निर्णय लेने में असमंजस की स्थिति में रहते हैं या फिर असमर्थ होते हैं, तो अपने घर में धातु से बनी लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को स्थापित करना चाहिए। इससे उनकी कार्यक्षमता में वृद्धि होती है।
ध्यान की मुद्रा में बैठे लाफिंग बुद्धा
जो लोग मानसिक रूप से पीड़ित रहते हैं व कभी भी मन को शांति नहीं मिलती, तो उन्हें ध्यान की मुद्रा में बैठे लाफिंग बुद्धा को घर में या अपने साथ रखना चाहिए। इससे आप लोग मानसिक रूप से स्वस्थ व खुश रहेंगे व आपको तनाव से मुक्ति प्राप्त होगी।
नाव पर बैठे लाफिंग बुद्धा
कहते हैं कि जिस प्रकार नाव एक जगह से दूसरी जगह जाकर अपना प्रभुत्व फैलाती है, उसी प्रकार नाव पर बैठे लाफिंग बुद्धा लोगों को समाज में मान-सम्मान, यश, बल आदि प्रदान करते हैं। लाफिंग बुद्धा को सदैव अपने मुख्य कमरे में रखना चाहिए। इससे समाज में हर जगह आप के मान-सम्मान में अपार वृद्धि होगी।
सिक्के और पंखे के साथ लाफिंग बुद्धा
जिन लोगों के घर में खुशहाली का दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं रहता, व्यापार में आर्थिक लाभ नहीं होता, सब कुछ होते हुए भी घर में शांति नहीं रहती तो आपको अपने घर व व्यापार क्षेत्र में सिक्कों और पंखों के साथ बैठे लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा को स्थापित करना चाहिए।
वू लू लिए लाफिंग बुद्धा
किसी व्यक्ति की बीमारी का पता लगाने व दूर भगाने हेतु घर में वू-लू लिए लाफिंग बुद्धा को घर में स्थापित करना चाहिए। वू-लू नामक एक चीनी फल होता है। उनका मानना है कि इसके माध्यम से कई बीमारियों का पता लगाया जा सकता है व उस से सफलतापूर्वक पार भी पाया जा सकता है।