चैत्र नवरात्रि को लेकर हिंदू धर्म में अनेको मान्यताएँ प्रचलित है जिनमें मुख्यतः माना जाता है कि चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन ही माँ दुर्गा का पृथ्वी पर कन्या स्वरूप जन्म हुआ था। यह भी माना जाता है कि माँ दुर्गा के कहने पर ही ब्रह्मा जी द्वारा इस सृष्टि का निर्माण हुआ था, इसीलिए चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत होती है।
इसके अतिरिक्त यह भी माना जाता है कि प्रभु श्री विष्णु के सातवें अवतार प्रभु श्री राम का जन्म भी चैत्र नवरात्रि में ही हुआ था, इस प्रकार धार्मिक दृष्टि से भी चैत्र नवरात्र का बहुत गहरा महत्व है।
वैज्ञानिक दृष्टिकोण के अनुसार यह पृथ्वी के द्वारा सूर्य की परिक्रमा काल में एक साल की चार संधियां में से एक है। तथ्यों के अनुसार मार्च एवं सितंबर के महीने में पड़ने वाली गोल संधियों में साल के दो प्रमुख नवरात्र पड़ते हैं। इस समय रोगाणुओं के हमले की सबसे अधिक संभावना होती है, इसलिए साधना द्वारा शुद्धता व स्वच्छता से आत्म एवं जन की रक्षा की जाती है।
ये भी देखें: जानिए आपका आज का राशिफल
हिन्दू धर्म के धार्मिक ग्रंथों की मान्यता अनुसार नवरात्र के नौ दिन उपवास रखकर देवी के अवतार के नौं अलग-अलग रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है।
नवरात्रि की कालावधि में माँ दुर्गा के नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी एवं सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। माना जाता है कि इन नौ दिनों तक माँ दुर्गा का पृथ्वी पर वास होता है। पृथ्वीलोक को देवी दुर्गा का मायका/पीहर माना जाता है। यहाँ माँ सबका स्नेह लेने और प्यार देने आती है।
घटस्थापना मुहूर्त: सुबह 05 बजकर 58 मिनट से सुबह 10 बजकर 14 मिनट तक।
घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11 बजकर 56 मिनट से दोपहर 12 बजकर 47 मिनट
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ: सुबह 08 बजकर 01 मिनट से (12 अप्रैल 2020)।
प्रतिपदा तिथि समाप्ति: अगले दिन सुबह 10 बजकर 15 मिनट तक (13 अप्रैल 2020 )
चैत्र नवरात्र तिथि
पहली चैत्र नवरात्रि - प्रतिपदा तिथि 13 अप्रैल दिन मंगलवार - नवरात्रि के पहले दिन माँ शैलपुत्री की पूजा की जाती है। माँ शैलपुत्री की पूजा-आराधना करने से हमेशा उनका आशीर्वाद आप पर बना रहता है। नवरात्रि के पहले दिन कलश की स्थापना अर्थात कलश या घट स्थापना भी की जाती है।
दूसरी चैत्र नवरात्रि, द्वितीया तिथि 14 अप्रैल दिन बुधवार - दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी की आराधना की जाती है। माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से हमें तप, त्याग, बलिदान, संयम तथा सदाचार जैसे गुणों की प्राप्ति होती है।
तीसरी चैत्र नवरात्रि, तृतीया तिथि 15 अप्रैल दिन बृहस्पतिवार - तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा को पूजा जाता है। माँ चन्द्रघण्टा हमें मधुर वाणी का वरदान देती हैं और इनकी पूजा करने से जीवन में मधुरता व सरलता आती है।
चौथी चैत्र नवरात्रि, चतुर्थी तिथि 16 अप्रैल दिन शुक्रवार - चौथे दिन माँ कूष्माण्डा का पूजन किया जाता है। माँ कूष्माण्डा की पूजा करने से हर प्रकार के रोग का नाश होता है, शरीर स्वस्थ रहता हैं तथा माँ हमें आयु और यश की वृद्धि का वरदान भी देती हैं।
पांचवी चैत्र नवरात्रि, पंचमी तिथि 17 अप्रैल दिन शनिवार - पांचवें दिन माँ स्कंदमाता की पूजा की जाती है। इनकी पूजा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और हमारे जीवन में कोई कठिनाई नहीं आती है।
छठवीं चैत्र नवरात्रि, षष्ठी तिथि 18 अप्रैल दिन रविवार - छठे दिन माँ कात्यायनी की पूजा की जाती है। माँ कात्यायनी की पूजा करने से आपके सभी दुश्मन आपके सामने कमजोर पड़ जाते हैं और आपको कोई भी नुकसान नहीं होता है।
सातवीं चैत्र नवरात्रि, सप्तमी तिथि 19 अप्रैल दिन सोमवार - सातवें दिन माँ कालरात्रि की पूजा की जाती है। माँ कालरात्रि की पूजा करने से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं और वह अपने पापों से मुक्ति पा लेता है।
आठवीं चैत्र नवरात्रि, अष्टमी तिथि 20 अप्रैल दिन मंगलवार - नवरात्रि के आठवें दिन माँ महागौरी की पूजा की जाती है। इनकी पूजा करने से मनुष्य के पापों का नाश होता है और उसे सुख की प्राप्ति होती है।
नौवीं चैत्र नवरात्रि, नवमी तिथि 21 अप्रैल दिन बुधवार - नौंवे दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। इनकी पूजा करने से मनुष्य को हर प्रकार के नव-निधियों की प्राप्ति हो जाती है और वह अपने जीवन में सुखी रहता है।
नवरात्रि पारण - दशमी तिथि 22 अप्रैल 2021 दिन बृहस्पतिवार
माँ दुर्गा की उपासना हेतु मंत्र
इन त्योहारों के विषय में भी जानें: