सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को अपने ग्रह-गोचरों की परिस्थितियों व अपनी राशि के मुताबिक सुनहरे रंग, गोल्डन पीले रंग तथा लाल नारंगी जैसे रंगों से होली खेलने चाहिए। इससे आप स्वयं को आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे और आपके अंदर ऊर्जाओं का समावेश होगा। आप स्वयं को जोश, उत्साह व पराक्रम से भरा हुआ महसूस करेंगे। ऐसे रंगों से आपका होली खेलना ना सिर्फ आपके जीवन में ऊर्जा का संचार करेगा, बल्कि आप जिन लोगों के साथ होली खेल रहे होंगे, उनके जीवन में भी उत्साह और ऊर्जा भर देगा।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों को इस वर्ष हरे रंग तथा भूरे रंग के गुलालों से होली खेलनी चाहिए। इसके अतिरिक्त आप इस वर्ष नारंगी रंग के गुलाल का भी प्रयोग होली खेलने में कर सकते हैं। इन रंगों के गुलाल का प्रयोग आपकी आर्थिक समस्याओं को दूर करेगा, इसके अलावा आपकी धन संपत्ति में वृद्धि करने के साथ-साथ जीवन की विपत्तियों का भी विनाश कर आपके जीवन में खुशहाली लाएगा।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों को इस वर्ष होली खेलने हेतु वस्त्रों का चयन अपनी राशि के व अपने ग्रह गोचर की स्थितियों के मुताबिक करना चाहिए। इस वर्ष आप अपने ग्रह गोचरों के मुताबिक सफेद रंग अथवा हल्के गुलाबी रंग के वस्त्र पहने। इससे आपके जीवन में सादगी, सकारात्मकता व श्रेष्ठता बरकरार रहेगी और आपका मन भी शांत व खुशहाल रहेगा।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों को इस साल की होली में लाल या फिर लाल के बाकी सभी स्वरूपों के गुलालों से होली खेलनी चाहिए। इस वर्ष की होली हेतु आप मैरून और पीले रंग का भी प्रयोग करें। यह आपके राशि अनुसार आपके लिए शुभकारी परिणाम दर्शायेगा। आपकी राशि अनुसार बताए गए रंग आपकी आर्थिक समस्याओं को भी सुलझाने का भी कार्य करेंगे। अतः आप उपयुक्त रंग के गुलालों का प्रयोग इस वर्ष होली मैं अवश्य ही करें।
आगे पढ़ें बाकी राशियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले रंग...