राशि अनुसार वर्ष 2021 हेतु लाल किताब के उपाय जो बनाएंगे आपका साल शानदार और सफल

Yearly 2021 Lal Kitab Upay For All Zodiac Signs That Will Make Your Year Successful

धनु राशि

धनु राशि के जातकों का अपने नए वर्ष को भाग्यवान बनाने हेतु नित्य प्रतिदिन प्रातः काल पक्षियों को अनाजों का दाना खिलाना चाहिए। इस उपाय को अपनाने से आपके भाग्य पक्ष प्रबल होंगे। इसके अतिरिक्त लाल किताब के उपाय के मुताबिक धनु राशि के जातकों को अपने नव वर्ष 2021 को शुभकारी बनाने हेतु अपने हाथ की उंगली में सोने की अंगूठियों का धारण करना चाहिए, इससे भी काफी लाभ प्राप्त होगा।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों को लाल किताब के उपायों के अनुसार नव वर्ष में तरक्की पाने हेतु या कामयाबी की प्राप्ति हेतु चींटियों को आटा या मिश्री आदि खिलाना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन में आ रही कठिनाइयों का बाधाओं में कमी आएगी और आपके भाग्य पक्ष प्रबल होंगे। आपके लिए इस वर्ष में अपने हाथ में लोहे का छल्ला पहनना अत्यंत ही शुभकारी साबित होगा।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों को वर्ष 2021 को शानदार व खूबसूरत बनाने हेतु लाल किताब के उपाय को अपनाने की आवश्यकता है। लाल किताब के उपाय अत्यंत ही आसान व लाभकारी है। लाल किताब के उपाय के अनुसार कुंभ राशि के जातकों को खाना खाने के दौरान चांदी के बर्तनों का प्रयोग करना चाहिए, यह आपके लिए शुभकारी साबित होगा। वहीं ध्यान दें कि आपके बेडरूम में कोई भी लोहे की वस्तु ना हो तो बेहतर है।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों को लाल किताब के उपाय के मुताबिक वर्ष 2021 को सफलताओं से भरा हुआ बनाने के लिए किसी बेहतरीन नदी के जल में या फिर दरिया आदि में सिक्के को प्रवाहित करना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन में शुभता आएगी। कोशिश करें कि जरूरतमंदों को हर संभव मदद करें और अधिक से अधिक दान पुण्य का क्रियाकलाप करें। यह सभी उपाय आपके लिए काफी शुभकारी एवं लाभदायक साबित होंगे।