आज के भौतिकवादी युग में मानव भागदौड़ भरी जिंदगी यापन कर रहा है। वह बाहरी सुखो को एकत्रित करने में इस कदर लीन है कि उसे अपनी अन्तःकरण की क्या आवश्यकता है, उसे यह जानकारी है नहीं है। उसके अनुसार बाहरी सुख-साधनों को एकत्रित कर वह अपने जीवन में संतुष्टि प्राप्त कर सकता है, किंतु वह यह भूल गया है कि बाहरी वस्तुएँ सिर्फ कुछ क्षणिक भर ही मानव को संतुष्ट कर शक्ति है। इसलिए उसे बाहरी जगत की सुख-सुविधाओं को छोड़ अपने व्यावहारिक जीवन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
लेकिन वह अपने व्यावहारिक जीवन को भूल सामाजिक जीवन को सफल बनाने हेतु अग्रसर है। कभी-कभी उन अपेक्षाओं का पूरा न होने पर वह अत्यधिक चिन्तित भी हो जाता है जिस कारण उसे स्वास्थ्य सम्बन्धी कई बीमारियो से भी ग्रसित होना पड़ता है जिनसे पार पाना उसके लिए नामुमकिन सा है जाता है; या कह सकते है कि वह बीमारियां उसके जीवन का एक अंग बन जाती है जिस कारण वह अन्य कई समस्याओं व् प्रतिकुलताओ से पीड़ित हो जाता है।
इन सभी बीमारियों व् प्रतिकुलताओ से पार पाने हेतु लाल किताब के द्वारा कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनके द्वारा आप उन सभी परेशानियो व् बिमारियों से निजात पा सकते है। तो आइए जानते हैं लाल किताब के द्वारा बताए गए सभी बड़ी से बड़ी व छोटी से छोटी बीमारी से निपटने के अचूक उपाय।
1) आपको नित कुछ रुपए सायंकाल सोने से पूर्व अपने तकिया व गद्दे के नीचे रखकर उन्हें प्रातः काल उठकर किसी काम वाली बाई या सफाई कर्मी अथवा निर्धन व्यक्ति को दे देना चाहिए।
2) जातक को गाय, काले कौवे व कुत्ते की सेवा करनी चाहिए व नित उन्हें भोजन हेतु रोटियां खिलानी चाहिए। सुबह-सुबह मछलियों को फीकी मूंग की दाल की खिचड़ी बनाकर खिलाने से आपकी सेहत पर उसका अच्छा असर होता है ।
3) आपको पके हुए सीताफल को को खरीदकर किसी मंदिर, गुरुद्वारे व किसी ऐसे स्थान पर दान देना देना चाहिए जहाँ पर नित लंगर की व्यवस्था की व्यवस्था रहती हो, या फिर किसी ऐसे स्थान पर जहाँ पर भंडारा किया जा रहा हो, अर्थात समाज के हित के लिए भोजन का प्रबंध किया गया हो।
ये भी देखें: वास्तु उपाय जो करेंगे स्वास्थ्य को बेहतर
4) किसी ऐसी बीमारी जैसे रक्तचाप, घबराहट अथवा हमेशा भयावह की स्थिति रहती है, तो आपको लाल किताब के अनुसार रात को सोने से पूर्व पानी से भरा घड़ा व बर्तन अपने सिरहाने रखना चाहिए व सुबह-सुबह उस जल को जल को किसी पवित्र वृक्ष की जड़ों में प्रवाहित कर उस वृक्ष के चरण वंदन करना चाहिए। इससे आपकी सेहत में उचित लाभ देखने को मिलेगा।
5) अगर कोई जातक कान की बीमारी से ग्रसित रहता है तो आपको काले और सफेद तिल को एक सफेद रंग के सूती कपड़े में रखकर उसे किसी सुनसान जंगल में जाकर गाड़ देना चाहिए। लाल किताब का यह अचूक उपाय का आपके लिए निश्चित ही लाभकारी सिद्ध होगा।
6) आप कभी किसी श्मशान या कब्रिस्तान के समीप से गुजरे तो, आपको उक्त स्थान पर एक ताबे का सिक्का डालना चाहिए। इससे ईश्वर की कृपा सदैव आप पर बनी रहती है व आप सदा स्वस्थ रहते हैं।
7) यदि कोई जातक आँख की बीमारी से पीड़ित है, तो आपको लाल किताब के अनुसार शनिवार के दिन चार नारियल व घर में रखे कुछ खोटे सिक्कों को बहते पानी में प्रवाहित करना चाहिए।
8) कोई व्यक्ति शुगर, उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर), गुर्दों में दर्द, रीड में परेशानी आदि से सदैव परेशान रहते हैं, तो आपको किसी जानवर की सहृदय सेवा करनी चाहिए। मुख्यता किसी काले कुत्ते की सेवा व उसको नित्य भोजन कराना बहुत ही लाभकारी माना जाता है।
9) बहुत दिनों से बुखार व चढ़ता उतरता है, अर्थात असामान्य स्थिति जातक पर विराजमान है, तो आपको गुड़ व जौ को एक बर्तन में रखकर सूर्यास्त से पूर्व उसे किसी मंदिर में रख दें। लाल किताब के अनुसार यह आपके लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगा।
10) आपको बुद्धि, विवेक व् स्मृति शक्ति को बढ़ाने हेतु नित हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए व सुबह शाम हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
11) शनिवार के दिन काले वस्त्र पहन कर सरसों का तेल व नारियल का दान करना चाहिए। संभवत शनि संबंधी रोग से निजात पाने हेतु आपको छाया दान करना चाहिए। शनिवार के दिन इन उपायों को करने से आती है घर में सुख समृद्धि।
12) जिस किसी जातक के जीवन में सदैव संकट की घड़ी विराजमान रहती है, वह हमेशा वह किसी बीमारी व रोग से ग्रसित रहता है, तो आपको एक पानी युक्त नारियल को लेकर अपने सिर से 21 बार वार कर उसे देव स्थापना पर अग्नि में प्रज्वलित कर देना चाहिए। ऐसा करने से आपके ऊपर आने वाले संकट स्वयं ही टल जाते हैं।
13) आपको दो रंग के कंबल व कपड़े को रोगी के सर से वार कर उसे किसी निर्धन व गरीब व्यक्ति को दान में दे देना चाहिए। इससे भी आपके सर से राहु व केतु के दुष्प्रभाव समाप्त हो जाते हैं। लाल किताब का यह उपाय निश्चित ही आपके जीवन में कारगर सिद्ध होगा।
14) जिस किसी जातक की कुंडली में राहु व केतु प्रभावशाली है व जीवन में वह बड़ी विपदाये और परेशानियां खड़ी कर रहे हैं, तो आपको अपने दोनों कानों को छिदवाकर, उसमें सोने के तार पहनना चाहिए। इससे भी आपकी सभी परेशानियां व समस्याएं व विपदाये समाप्त हो जाती हैं।
15) मंगलवार के दिन अपनी आंखों में सफेद सुरमा लगाने से आपके आंख संबंधी सभी परेशानी व रोग समाप्त हो जाते है।
अस्वीकरण (Disclaimer): इस वेबसाइट (एस्ट्रोकाका) पर दी गई सभी प्रकार जानकारी केवल अच्छे विश्वास और सामान्य सूचना उद्देश्य के लिए प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर उपलब्ध आलेखों में शामिल सूचना, सामग्री, विश्वनीयता, विज्ञापन, तथ्यों की सटीकता एवं सम्पूर्णता के लिए एस्ट्रोकाका उत्तरदायी नहीं है।