मूलांक 4 अंक ज्योतिष वार्षिक भविष्यफल 2021

Ank Jyotish Yearly 2021 Prediction for Moolank Number 4

यदि आपके जन्म की तारीख 4, 13 या 22 है तब आपका मूल अंक 4 है। राहु ग्रह 4 अंक का स्वामी है। मूलांक 4 के जातक बहुत ही चतुर होते हैं और ये व्यक्ति अपना कार्य किसी भी परिस्थिति में निकलवा ही लेते हैं। इनके अंदर कूटनीतिज्ञ चालें जन्म लेती ही रहती हैं जिनका प्रयोग ये लोग अपने स्वार्थ के कार्यों के ही लिए करते हैं।

ये लोग किसी स्थान पर वहाँ के कड़े नियमों को मानने से इनकार करते हैं और उसका सम्मान करना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। परंतु ये किसी भी लड़ाई में अपने आपको अपनी चतुर बुद्धि द्वारा जीता या बचा जरूर लेते हैं। अर्थात जब भी इनके पक्ष की किसी भी दूसरे पक्ष से लड़ाई होती है, तब यह अपनी सूझ-बूझ द्वारा अपने पक्ष को सही साबित कर देते हैं तथा यही इनकी सबसे बड़ी अच्छाई होती है। इसके अतिरिक्त इन जातकों के अंदर यह गुण होता है कि जब ये किसी भी कार्य को शुरू करते हैं, तो उसे पूरी निष्ठा, लगन व मेहनत से पूरा अवश्य करते हैं।

मूलांक 4 के जातकों के लिए यह वर्ष, जिसका जोड़ 5 अंक है और बुध ग्रह जिसका स्वामी है, बहुत ही अच्छा रहेगा। चूँकि यह वर्ष आपके अंदर के ज्ञान को तथा आपकी बुद्धिमता को और बढ़ाएगा, परंतु इसी के साथ-साथ यह आपकी सबसे गलत आदत चतुरता को और बढ़ाएगा जिससे आपके अंदर लोगों का सम्मान करना, उनकी इज्जत करना जैसी भावनाओं का कोई मोल नहीं रह जायेगा। अर्थात आप अपने आगे किसी को कुछ भी नहीं समझेंगे और किसी का भी सम्मान नहीं करेंगे। इसीलिए यह वर्ष आपके लिए थोड़ा कठिन रहेगा। परंतु यदि आप चाहें तो आप अपने आप को सही रास्ते पर भी लाकर इन सबसे बचा भी सकते हैं।

ये भी देखें: वर्ष 2021 के मुख्य हिन्दू त्योहार एवं व्रत

करियर / व्यवसाय

अंक शास्त्र के हिसाब ये साल 2021 आपके लिए करियर या व्यवसाय के हिसाब से बहुत ही बढ़िया रहेगा। यह वर्ष आपकी ही आदतों जैसे - चालाकी, चतुरता, चपलता आदि को बढ़ावा देकर आपके कार्यों में आपकी सहायता करेगा जिससे आप अपने करियर में तो बहुत अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे, किन्तु यदि आप अपनी आदतों चतुराई व चालाकी को छोड़कर ईमानदारी से काम करेंगे तो यह वर्ष आपको नई-नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा। इसके फलस्वरूप कई वर्षों तक आपकी पहचान सभी के सामने बनी रहेगी।

इस साल अगस्त के महीने के पश्चात आप अपनी नौकरी या अपने कार्य को लेकर सतर्क रहें। आप इस वर्ष कई योजनाओं पर कार्य करेंगे जिनमे आपको सफलता भी अवश्य मिलेगी। जो लोग काफी समय से नौकरी करते आ रहे हैं, उनके लिए यह वर्ष प्रमोशन के लिए अच्छा रहेगा। इसके अतिरिक्त वे जातक, अपनी नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं, उनके लिए साल 2021 का अप्रैल का महीना सबसे बढ़िया व शुभ होगा।

आर्थिक स्थिति

धन तथा आर्थिक स्थिति को लेकर यह वर्ष अंक ज्योतिष के हिसाब से मूल अंक 4 के जातकों के लिए बहुत ही बेहतर रहेगा।  इस वर्ष आप अपने सभी अरमानों को पूरा कर सकेंगे। यह वर्ष आपके सभी सपनों को पूरा करने के साथ-साथ आपको नए कार्यों के अवसर देगा तथा उनमें अधिक से अधिक फायदा भी करवाएगा।

ये भी देखें: राशि अनुसार वर्ष 2021 हेतु लाल किताब के उपाय जो बनाएंगे आपका साल शानदार और सफल

इस वर्ष यदि आप किसी व्यक्ति से अधिक पैसे या कर्जा लेकर उसे वापस करने में बहुत समय लगाते हैं, तब आप कई समस्याओं में फंस सकते हैं, साथ ही इससे समाज के सामने आपका नाम खराब होने की संभावना रहेगी।

यदि इस वर्ष आप शेयर मार्केट से संबंधित कोई कार्य करते है, तो वह आपके लिए बहुत ही लाभप्रद साबित हो सकता है। आप इस वर्ष लॉटरी द्वारा भी धनी बन सकते हैं। साल 2021 का अंतिम समय आपके लिए जमीन सम्बन्धी कार्यों में लाभप्रद और शुभ रहेगा।

प्रेम / दाम्पत्य जीवन

अंक ज्योतिष अनुसार यह वर्ष आपके साथी या प्रेमी के साथ आपके संबंधों या रिश्तों में सतर्कता और सावधानी के इशारे करता दिखाई दे रहा है। यदि आप सावधान न रहे अथवा आपने अपनी गलत आदतों को दूर नहीं किया, तो आपके साथी या प्रेमी आपकी चतुरता, चालाकी जैसी आदतों से परेशान होकर आपको छोड़कर आपसे दूर जा सकते हैं। इस प्रकार आपकी ही गलत आदतें आपके साथी से आपको दूर करने का कारण बन सकती हैं। इसलिए बेहतर यह है कि आप अपनी आदतों में सुधार लाएं और धीरे- धीरे उनको दूर करने की कोशिश करें। अगर आप एक ही समय पर दो लोगों से संबंध या रिश्ते रखना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही गलत साबित होगा क्योंकि इससे आपकी पहचान समाज के सामने खराब होगी और फिर आप किसी से भी सामना नहीं कर पाएंगे।

साल 2021 आपके लिए काफी भावपूर्ण रहेगा क्योंकि साल के प्रारंभ में ही आप अपनी आदतों के कारण अपने साथी या प्रेमी से बिछड़ने की वजह बन सकते हैं। परंतु यदि आप चाहें तो आप स्वयं को इन सभी जंजालों से स्वयं ही अपने गलत व्यवहार तथा आदतों में सुधार कर अवश्य दूर कर सकते हैं।

स्वास्थ्य

वर्ष 2021 मूल अंक 4 के जातकों की सेहत के लिए ठीक-ठाक ही रहने वाला है। यदि आप अपने खाने-पीने का ध्यान सही से नहीं रखेंगे, तो इसकी वजह से आपके अंदर हर प्रकार के मौसम को झेलने की शक्ति बहुत ही कम रह जाएगी और यही आपके बीमार होने की वजह भी बन सकता है। इसलिए इस वर्ष आपको अपनी सेहत को लेकर सावधान रहना पड़ेगा तथा अपने भोजन को समय से खाना पड़ेगा, ताकि आप स्वस्थ रह सकें और हर मौसम का खूब आनंद उठा सकें।

इस साल आपको अपने ह्रदय तथा कंठ संबंधी रोगों का सही समय पर ठीक उपचार लेना बेहतर रहेगा, साथ ही आपको नशा प्रदान करने वाली नशीली वस्तुओं से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। साल के मध्य में अपने वाहन को बड़ी ही सतर्कता से चलाएं, यह वर्ष आपके लिए थोड़ा कठिनाई भरा है और इस वर्ष दुर्घटना जैसी कोई खबर सुनने को ना मिले, इसके लिए आपको बड़ी ही सावधानीपूर्वक हर कार्य करने की आवश्यकता है।