वे जातक जिनके जन्म की तारीख 6, 15 या 24 है, उन जातकों के लिए शुभ अंक 6 है। यह अंक सौंदर्य, भौतिक रूप आदि से प्राप्त होने वाली सुख-सुविधा तथा धन आदि का कारक या प्रतीक है जिसका शुक्र ग्रह स्वामी है।
शुक्र ग्रह के स्वामी होने के कारण इस मुख्य अंक के व्यक्ति आकर्षण का केंद्र अर्थात बहुत ही सुंदर होते हैं। यह अंक पारिवारिक रूप से लाभकारी है क्योंकि यह आपके परिवार को तोड़ता नहीं, बल्कि जोड़ता है। इससे आपके परिवार में प्रेम बढ़ता है।
वे जातक जिनका अंक 6 है, उन्हें अकेले कार्य करना कभी अच्छा नहीं लगता, इसलिए ये लोग हमेशा किसी के साथ या कई लोगों के साथ मिलकर ही कार्य करना पसंद करते हैं।
आप बेहतरीन वस्तुओं, कला-कौशल तथा संगीत आदि की तरफ जल्दी आकर्षित हो जाते हैं, अर्थात आपको ये सब बहुत ही पसंद होता है। आप बहुत ही भावुक स्वभाव के व्यक्ति होते हैं, क्योंकि यदि एक बार कोई आपको प्यार में धोखा दे दें, तो आप दुख के मारे बिल्कुल टूट से जाते हैं और सामान्य होने में आपको काफी समय लगता है। यदि आपकी किसी दूसरे व्यक्ति से बहस हो जाती है, और वही बहस लड़ाई में बदल जाये, तब आप बहुत ही दुखी हो जाते हैं और स्वयं को अकेला महसूस करने लगते हैं। इसके अतिरिक्त आपके अंदर किसी भी व्यक्ति से बहुत जल्द ही मित्रता करने का गुण होता है। आप उस व्यक्ति के साथ, जिससे आपकी मित्रता हुई है, वक्त बिताना पसंद करते हैं।
ये भी देखें: अपना आज का राशिफल जानिए
साल 2021 मूल अंक 6 के जातकों के लिए बहुत ही शुभ रहेगा तथा इस साल आप बहुत ही आनंदपूर्वक रहेंगे। परन्तु इसी के साथ ही आपको इस साल हर कदम पर सावधानी पूर्वक चलना होगा ताकि आपका किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान न हो।
करियर / व्यवसाय
वे जातक जिनका मूल अंक 6 है, उनके लिए यह साल 2021 करियर या व्यवसाय सम्बन्धी समस्याओं को दूर करेगा तथा व्यवसाय के लिए नई-नई योजनाएं बनाने में मदद करेगा। इसके साथ ही यदि आप अपना कोई नया बिजनेस या व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिये यह सबसे शुभ समय है।
जो लोग पहले से ही नौकरी या रोजगार कर रहे हैं, उनके लिए प्रमोशन का योग बन रहा है। इनके लिए यह साल ऐसा रहेगा कि काम के सिलसिले में नई-नई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। अतः नौकरी वाले लोगों के लिए यह साल बहुत ही अच्छा जाने वाला है।
साल के अंत में आपको अपनी मेहनत के अच्छे फल भी अवश्य देखने को मिलेंगे। परंतु साल के बीच के महीनों में आपको अपने साथ काम करने वाले लोगों या मित्रों से कोई दिक्कत या परेशानी न हो सके, इसके लिए आपको पहले से ही सावधान रहने की आवश्यकता है।
ये भी देखें: जानिए वर्ष 2021 में कब-कब बदलेंगे ग्रह अपनी चाल
जो लोग युवा हैं, और काफी समय से काम की तलाश में हैं, उन्हें इस वर्ष अपने मन चाही नौकरी मिलेगी। इसके अतिरिक्त वे व्यक्ति, जिन्हें हर साल या समय आने पर अपने नौकरी का स्थान बदलना पड़ता है, उनके लिए इस साल बहुत ही अच्छी जगह का चयन होगा।
आर्थिक स्थिति
इस वर्ष आपको धन से संबंधित कोई भी समस्या नहीं आएगी क्योंकि यह साल धन को लेकर बहुत ही शुभ संदेश लाया है। इस वर्ष आपके धन में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी होगी और आप अपना हर सपना पूरा कर पाएंगे। अपने साथ-साथ आप अपने परिवारीजनों के सपनों को पूरा करने में भी उनकी सहायता अवश्य कर पाएंगे।
यदि कभी किसी कारणवश धन संबंधी कोई दिक्कत आपको होती भी है, तो आप अपनी मेहनत व परिश्रम द्वारा उसको जल्द ही दूर कर देंगे। यह साल आपके लिए बहुत ही बढ़िया बीतने वाला है क्योंकि इस साल आपके हर काम में आपके माता-पिता आपका साथ देंगे। यदि आपको अपने कार्य में धन की कमी हो रही है, तो आपके माता-पिता धन को पूरा करने में आपकी पूर्ण सहायता करेंगे।
यदि आपने अपना बहुत सा पैसा किसी को दिया हुआ है और उसने अभी तक वापस नहीं किया है, तो इस साल के जुलाई महीने के तुरंत पश्चात ही आपका सारा रुका हुआ धन वापस आ सकता है। इस साल के अंत में रुपयों के लेन-देन में सावधानी बरतने की बहुत आवश्यकता पड़ेगी।
प्रेम / दाम्पत्य जीवन
प्रेम और वैवाहिक जीवन को लेकर यह साल मूल अंक 6 के जातकों के लिए अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बहुत ज्यादा अच्छा नहीं जाने वाला है। किसी कारणवश आपके ओर आपके साथी के बीच अनबन ओर मनमुटाव हो सकता है और यही कारण रहेगा कि आप अपने साथी के साथ बहुत ही कम समय व्यतीत कर पाएंगे। इसलिए आप अपने हर रिश्ते को लेकर बहुत ही डरे हुए रहेंगे। इसके साथ ही आपको अकेलापन भी महसूस हो सकता है। परन्तु अगर आप चाहते हैं कि ऐसा कुछ न हो, तो इसके लिए आपको अपने साथी को समय देना पड़ेगा, और उनकी हर बात को समझना होगा। इससे आप एक-दूसरे को अधिक से अधिक जान व समझ पाएंगे और फिर आपके बीच कभी कोई भी समस्या नहीं आ पाएगी।
यदि आप कई वर्षों से अपना जीवनसाथी ढूंढ रहे हैं और आपको अपने मन का साथी नहीं मिल रहा है, तो यह वर्ष आपके लिए खुशियों की बहार लेकर आया है। इस वर्ष आपको अपना मनपसंद जीवनसाथी मिल सकता है जिसके साथ आप अपने जीवन के सबसे अच्छे पलों के आनंद लेंगे। अगर आप चाहते हैं कि आपके और आपके साथी के बीच किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो, तो आपको अपने साथी की इज्जत व सम्मान अवश्य करना चाहिये।
सेहत
ये साल आपके स्वास्थ्य को लेकर आपको बिल्कुल भी परेशान नहीं करेगा, बशर्ते कि आप उसका खयाल पूरी तरह से रखें। अर्थात यदि आप अपनी सेहत का ख्याल रहेंगे तो आपको कुछ भी नहीं होगा। अतः यह साल आपके लिए बहुत ही शुभ है।
यदि आपको पेट से संबंधित कोई रोग या दिक्कत है, तो उसे जल्द से जल्द ठीक करवा लें। इसके साथ ही अपना भोजन समय से करें। इसके अतिरिक्त यदि आपको कोई और समस्या होती है, तो अपने चिकित्सक की सलाहनुसार दवाइयां लें।