आज दिनांक 01 फरवरी 2021 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 1 है तो वही भाग्यांक 8 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-
अंक 1
आज आप परिस्थितियों से डटकर सामना करेंगे और हौसले के साथ जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। आज आपके व्यक्तित्व में विशेष प्रकार का आकर्षण व श्रेष्ठता स्पष्ट रूप से परिलक्षित होगा। आपके स्वभाव में शालीनता बरकरार रहेगी जिससे आपके प्रियजन भी काफी खुश नजर आएंगे। विवाहित जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए आज का दिन काफी हद तक उतार चढ़ाव से युक्त हो सकता है। किंतु आज आप सभी प्रकार की समस्याओं से डटकर लड़ने हेतु प्रयासरत नजर आए।
अंक 2
अपने मन को फिजूल के तथ्यों की ओर आकर्षित ना होने दें। समय आपके लिए प्रतिकूल बना हुआ है। आपको अपने विरोधियों से काफी सावधानी व सतर्क रहने की आवश्यकता है, वे आपके लिए नई-नई समस्या उत्पन्न कर सकते है। अपने मन को शांत रखने का प्रयत्न करे। कार्य में अपना ध्यान केंद्रित करें। आज आप अपने क्रोध पर नियंत्रण स्थापित करने की चेष्टा करें, साथ ही अपने अंदर नकारात्मक प्रवृत्तियों को हावी होने न दे।
अंक 3
यदि आप किसी नए कार्य की शुरुआत ही तो मन बना रहे हैं, तो आपकी आज का दिन काफी लाभकारी एवं शुभकारी साबित हो सकता है। आज आप अपने मन को अधिक से अधिक शांत बनाए रखें। घर परिवार की ओर से आपकी जिम्मेदारी व कार्यभार में बढ़ोतरी होगी जिस वजह से आपका मन थोड़ा उखड़ा उखड़ा सा रहेगा। आज के दिन निवेश करने से बचे, निवेश हेतु आपका दिन अच्छा नहीं है। नुकसान झेलना पड़ सकता है।
अंक 4
आज आप जरूरतमंदों की मदद हेतु आगे आएंगे। आप दूसरों की मदद व परोपकार के कार्य हेतु लगनशील रहेंगे। आप घर के बड़े बुजुर्गों अथवा अन्य बड़े बुजुर्गों के सहयोग हेतु भी प्रयासरत रहेंगे। आज आपको पारिवारिक जनों का संपन्न सहयोग भी प्राप्त होगा। घर परिवार का परिवेश खुशहाल बना रहेगा। आप घर की साज-सज्जा की वस्तुओं की खरीददारी में अपना धन खर्च कर सकते हैं।
अंक 5
कारोबार आदि को लेकर आपका आज का दिन काफी लाभकारी व बेहतरीन बना रहेगा। हालांकि आपके स्वास्थ्य की स्थिति ठीक नहीं रहेगी, आपके स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है। आपको पेट से संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है। अतः अपने स्वास्थ्य का अधिक से अधिक ख्याल रखें। सरकारी नौकरी कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रह सकता है। आज आप स्वयं को चुनौती से दूर रखने का प्रयत्न करें। आज आपका रुझान कलात्मक कार्यों की ओर बढ़ेगा।
अंक 6
आज के दिन आप किसी प्रकार के समारोह, कार्यक्रम आदि में सम्मिलित होने का मन बना सकते हैं जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज के दिन स्वयं को गलत कार्यों से बचाए रखने का प्रयत्न करेंगे अन्यथा आपके मान-सम्मान अथवा आपके चरित्र पर उंगली उठाई जा सकती हैं। वहीं प्रेम जीवन बिता रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपको अपने प्रियजन के साथ किसी स्थान पर भ्रमण पर जाने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा।
अंक 7
कारोबारियों के लिए आज का दिन काफी लाभकारी रहने वाला है। आज आपकी आर्थिक स्थिति के सुदृढ़ व बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों की गृहस्थ स्थिति बिगड़ सकती हैं। आज आप स्वयं को काफी हद तक ऊर्जावान और जोश से भरा हुआ महसूस करेंगे। आप हर प्रकार की चुनौतियों और बाधाओं से दो-दो हाथ करने को तैयार रहेंगे।
अंक 8
आज का दिन सुखद व शांतिपूर्ण रहने वाला है। आप स्वयं को आंतरिक तौर पर प्रफुल्लित व प्रसन्नचित महसूस करेंगे। आज आपको भाग्य का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। आप अपने सभी कार्य को आसानी से पूर्ण कर लेंगे। आपको पारिवारिक जनों की ओर से भी बेहतरीन सहयोग, स्नेह, प्रेम आदि की प्राप्ति होगी। वहीं घर परिवार को लेकर आपका आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज आप वाहन की खरीदारी हेतु विचार कर सकते हैं।
अंक 9
प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन खुशियों से पूर्ण रहने वाला है। आज आपके पुराने वाद-विवाद आदि के समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपके आर्थिक हालात में सुधार होगा।