आज दिनांक 01 मई 2021 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 1 है तो वहीं भाग्यांक 2 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-
अंक 1
आज आप स्वयं को पिछले दिनों के मुकाबले थोड़ा तरोताजा महसूस करेंगे। आपके पुराने मानसिक तनाव थोड़े कम हो जाएंगे। वहीं करियर व कार्यक्षेत्र से जुड़ी समस्याओं से आज आपको छुटकारा मिल सकता है। वहीं निजी जीवन में किसी न किसी तथ्य को लेकर कठिनाइयां बरकरार रहेगी। किंतु आप इससे खुद को विचलित ना होने दें, परिस्थितियां हर पहलू को लेकर धीरे-धीरे सामान्य व सरल हो जाएंगी।
अंक 2
आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन वैसे तो अच्छा रहेगा, किंतु आपके अत्यधिक खर्च हो हो जाने की वजह से आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ सकता है। अतः कोशिश करें कि अपने खर्च पर नियंत्रण रखे। आज अपने मन में सकारात्मक विचारों को बनाए रखें और नकारात्मकता से अधिक से अधिक दूर रहें। आज घर परिवार में अचल संपत्ति से जुड़े विषय वस्तु को लेकर मामला थोड़ा विपरीत हो सकता है। वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, आपको जीवन साथी की ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी।
ये भी देखें: आज का मीन राशिफल जानिए
अंक 3
आज आपकी आमदनी में वृद्धि होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। आर्थिक विषय वस्तु को लेकर आपका दिन अच्छा बना रहेगा, आप आज धन संपत्ति का संचय कर पाने में भी सक्षम नजर आएंगे और ऐसे कार्य में आपको सफलता की भी प्राप्ति होगी। वहीं सेहत को लेकर सतर्क रहें, स्वास्थ्य के मामले में अधिक से अधिक सावधानी व सतर्कता बरतें। सेहत से जुड़े विषय वस्तु को लेकर छोटी सी भी लापरवाही करना बड़ी मुश्किल में डाल सकता है।
अंक 4
कार्यक्षेत्र पर दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आपका मन परेशान रहेगा। हालांकि अत्यधिक व्याकुल ना हो, विषम परिस्थितियां जल्द ही सामान्य हो जाएंगी। वहीं सरकारी योजनाओं में भी आज आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। आर्थिक मसलों को लेकर आपका दिन बहुत बेहतर नहीं रहेगा, आज के दिन धन से सम्बंधित लेन देन करने से परहेज करें।
अंक 5
आज आप अपना अधिकांश समय घर परिवार के जनों के साथ व्यतीत करेंगे, आप अपने पारिवारिक वातावरण को सकारात्मक व बेहतर बनाने का प्रयास रखेंगे। वहीं आज आप अपनी भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु भी प्रयासरत नजर आएंगे, किंतु आप इसे पूर्ण कर पाने में सफल नहीं हो पाएंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव से युक्त हो सकता है, संभावना है कि जीवनसाथी से अधिक नोकझोंक हो जाये।
ये भी देखें: पुखराज रत्न के लाभ और धारण विधि
अंक 6
कारोबारी दृष्टि से दिन उतार-चढ़ाव से युक्त रहेगा। आर्थिक स्तिथि को लेकर आपको विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं आज घर परिवार के जनों की सेहत की स्थिति बहुत बेहतर नहीं रहेगी जिससे आपका मन परेशान व बेचैन बना रहेगा। आज आप अपने कुछ मित्रों से वार्तालाप करेंगे जिससे आपको मन की परेशानी से राहत मिलेगी, आप अच्छा महसूस करेंगे।
अंक 7
नौकरी-पेशा जातकों के लिए दिन चुनौतीपूर्ण बना रहेगा। आपके समक्ष अनेकों प्रकार की दिक्कतें आएंगी, किंतु इससे आप व्याकुल ना हो, चूँकि इन समस्याओं का तुरंत तत्काल समाधान भी निकल आएगा। वर्तमान परिदृश्य को देखकर आज आपका मन काफी परेशान व चिंतित हो सकता है, अतः सावधानी बरतें। लापरवाही करना बहुत महंगा पड़ सकता है, स्वयं के साथ-साथ अपनों का भी अधिक से अधिक ख्याल रखें।
अंक 8
आज आपका दिन काफी शानदार रहेगा, आज आपको काफी लाभ की प्राप्ति होगी। आप आज कम समय में बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति कर लेंगे। वहीं कार्य क्षेत्र में आपका आज का दिन अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों का दिन उत्तम बीतेगा। आज स्वयं को अधिक से अधिक सकारात्मक बनाए रखें, अपने मन के ऊपर नकारात्मक विचार को अधिक हावी ना होने दें।
अंक 9
कारोबारी स्तर पर आज का दिन शानदार रहेगा। आज आपको आपके कारोबार हेतु घर परिवार की ओर से भी सहयोग व स्नेह की प्राप्ति होगी। वहीं आज आपको किसी नजदीकी ओर से कोई दुखद सन्देश प्राप्त हो सकता है जिससे आपका मन काफी दुखी व आहट हो उठेगा। अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर आपका आज का दिन अनुकूल रहेगा। सरकारी अटके हुए कार्य भी आसानी से बन जाएंगे।