दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 10 फरवरी 2021

Daily Numerology Prediction 10 February 2021 Ank Jyotish Bhavishya

आज दिनांक 10 फरवरी 2021 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 1 है तो वही भाग्यांक 8 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-

अंक 1

आज किसी अन्य पर बिना सोचे-समझे भरोसा कर लेना आपको महंगा पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आपके एवं आपके जीवनसाथी के मध्य किसी तथ्य को लेकर बहसबाजी हो सकती है। आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन संभवतः सफलता प्रदायक रहेगा और आपका मन भी प्रसन्न रहेगा। आज आपको आपके मित्रों अथवा पारिवारिक जनों की ओर से अचल संपत्ति से जुड़े मामलों में विशेष सलाह लेनी पड़ सकती है जो आपके लिए बेहतर भी रहेगा।

अंक 2

शादीशुदा लोगों के लिए आज का दिन खुशियों से संपन्न रहने वाला है। आज आप अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित नजर आएंगे, आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु खूब लगनशील रहेंगे और मेहनत करेंगे। आज आप अपनी आमदनी हेतु कुछ नए मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। आज फिजूल के तथ्यों पर अपना समय बर्बाद करने से बचें, बेकार की उलझन में उलझकर आप अपने लिए ही मुसीबत खड़ी करेंगे। आज के दिन आपको शेयर बाजार या अपनी अचल संपत्ति की खरीद बिक्री में बेहतरीन लाभ की प्राप्ति हो सकती हैं।

ये भी देखें: आज है मासिक शिवरात्रि, जानिए क्या है इस दिन आज का महत्त्व और लाभ

अंक 3

आज के दिन निवेश करना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। आज आपके मन में दूसरों के प्रति घृणा अथवा जलन की भावना उभर सकती है। कोशिश करें कि अपने मन में दुर्विचारों व दूसरों के प्रति नकारात्मकता को आने ना दें अन्यथा आप अपना समय दूसरों के संबंध में चिंतन करने में ही व्यर्थ कर लेंगे और अन्य की अपेक्षा पीछे होते चले जाएंगे, साथ ही आपके अंदर नकारात्मक प्रवृत्तियों व नकारात्मक विचार भी भर जाएगा। वहीं आज माता-पिता के साथ आपके संबंध बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। यदि आप साझीदारी में कारोबार आरंभ कर रहे हैं, या फिर साझीदारी में आपका कारोबार चल रहा हो, तो आपके लिए आज का दिन लाभकारी साबित हो सकता है।

अंक 4

आज आपके घर में आगंतुकों का आवागमन होगा जिसमें आपका व आपके पारिवारिक जनों का समय काफी लगा रहेगा। आप सभी उन अतिथियों की आवभगत में व्यस्त व लीन नजर आएंगे। कोशिश करें कि आज फिजूल के मतभेदों से स्वयं को बचाए रखें। आप अपनी बौद्धिकता से आज अपने महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्ण कर पाने में इस व्यस्तता भरे दिन में भी सफल रहेंगे। आपकी आमदनी आदि के कुछ नये मार्ग भी आज आपको दृश्यमान हो सकते हैं।

अंक 5

गृहस्थ वातावरण आज सुखद एवं शांतिपूर्ण रहेगा। आज अपने कारोबार से जुड़े निर्णय सोच-समझ कर ही लें। आज आप अपने स्वजनों व रिश्तेदार की मदद हेतु अपनी ओर से कदम आगे बढ़ाएंगे जो आपकी ख्याति को बढ़ाने का कार्य करेगा, साथ ही आपकी स्वजनों व सगे संबंधियों के मध्य आपके प्रति प्रेम की भावनाएं भी बढ़ाएगा। आज आप अपनी संतान के करियर व कार्यक्षेत्र आदि को लेकर अपना धन लगा सकते हैं। वहीं आज आपके द्वारा लिया गया कोई निर्णय आपके लिए ही समस्या बन भी सकता है, अतः सोच समझ कर कार्य करें।

ये भी देखें: आज का राशिफल देखिये

अंक 6

आज आपके अंदर आत्मविश्वास और जोश भरा रहेगा। आप अपने कार्य को नियोजित तरीके से पूर्ण करने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। किंतु आज आपके ऊपर कार्यों की जिम्मेदारी इतनी अत्यधिक हो सकती है कि आप अपनी योजनाओं आदि को पूर्ण कर पाने में सफल नहीं रहेंगे। आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन लाभकारी व शानदार रहने वाला है। आज आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होने के आसार हैं।

अंक 7

आज अपनी वाणी में सकारात्मकता व शालीनता बनाए रखें। अपने क्रोध पर नियंत्रण स्थापित करें, तभी आप किसी भी कार्य में लंबे समय तक टिक पाएंगे अथवा अपने सभी रिश्ते को बेहतरीन तरीके से कायम रख पाएंगे। आज आपको आपके पारिवारिक जनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, साथ ही आपको भाग्य का भी पूरा सहयोग मिलेगा जिसकी बदौलत आपको बेहतरीन व शुभकारी परिणाम की प्राप्ति होगी। आज आपके समक्ष कोई सुखद व शुभकारी सन्देश आ सकता है जो आपके मन को प्रफुल्लित करेगा। आपकी स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं में कमी आएगी। आज आपके कुछ अटके महत्वपूर्ण कार्य भी बन जाएंगे।

अंक 8

आज आपको किसी पर भी यूं ही भरोसा कर लेना महंगा पड़ सकता है। आपको आपके भरोसे की ओर से विपरीत प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी। कोई आपसे विश्वासघात कर सकता है, अतः बौद्धिकता से अपने कदम आगे बढ़ाए। आज आपको समझदारी दर्शाने की अत्यंत आवश्यकता है। आज आप किसी धार्मिक स्थल अथवा तीर्थ स्थल की यात्रा हेतु योजनाओं का क्रियान्वयन कर सकते हैं। हालांकि कारोबार आदि को लेकर भी आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है जो संभवतः आपके लिए लाभकारी साबित हो। आज आपको सरकारी योजनाओं आदि की ओर से भी लाभ की प्राप्ति हो सकती है।

अंक 9

संतान की ओर से कोई सुखद व शुभकारी समाचार प्राप्त होगा। आज यदि आप नौकरी आदि हेतु इंटरव्यू देने जा रहे हैं, या फिर किसी विशेष कार्य हेतु जा रहे हैं, तो उन सभी कार्यों के बेहतरीन तरीके से पूर्ण होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आपके मानसिक तनाव में भी कमी आएगी जिस वजह से आपके शारीरिक स्वास्थ्य में भी सुधार होगा। आज आप अपने आपको परिष्कृत महसूस करेंगे।