मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 10 नवंबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 1 है तो वही भाग्यांक 7 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
आज आपके व्यक्तित्व में एक विचित्र प्रकार का आकर्षण बना रहेगा। सभी लोग आपकी बातों को समझने का प्रयास करेंगे और आपसे अति शीघ्र प्रभावित हो जाएंगे। आज आपके मानसिक शांति में विघ्न बाधाएं आएंगी, किसी तथ्य को लेकर आपका मन परेशान हो सकता है। आज आप धार्मिक स्थलों की यात्रा पर जा सकते हैं जहां आप स्वयं को सहज शांत व शीतल महसूस करेंगे। आज आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। भावनाओं के मसले में आपका दिन उतार चढ़ाव से युक्त रहेगा, कभी हंसी-खुशी तो कभी थोड़ा बहुत दुख परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा।
अंक - 2
आज आपके शारीरिक स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर बन सकती है, आपको अपने खान-पान पर ध्यान देने की आवश्यकता है। खान-पान के साथ-साथ योग व्यायाम आदि को भी अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करें और स्वयं को चुस्त-दुरुस्त व तंदुरुस्त बनाए रखें। आज आपके लंबे अरसे से चले आ रहे समस्याओं का समाधान निकल सकता है। घर परिवार में किसी जन के सेहत की स्थिति अधिक बढ़ सकती है जो आपके व आपके समस्त पारिवारिक जनों के लिए चिंता का विषय बनेगा। कारोबार में आप किसी नए अनुबंध और आदि को ले सकते हैं। गृहस्थ जीवन की सुख-शांति किसी ना किसी प्रकार से बार-बार बाधित होती रह सकती है।
ये भी देखें: बेडरूम से जुड़े महत्वपूर्ण वास्तु टिप्स
अंक - 3
कारोबार को बेहतर करने हेतु आपको सही तरीके से योजनाबद्ध होने की आवश्यकता है। योजनाओं का पूर्व में क्रियान्वयन करें और उन योजनाओं के प्रभाव के संबंध में विचार करते हुए आगे बढ़े। आज आपके मन में अपने कार्यों को लेकर संतुष्टि की भावना रहेगी। आज आपका दिन काफी व्यस्तता पूर्ण रहेगा। कारोबार में आपकी जिम्मेदारियों में बढ़ोतरी होगी, कार्यक्षेत्र को लेकर आप काफी व्यस्त रहेंगे। अपने घर परिवार के साथ अपना समय व्यतीत नहीं कर पाएंगे। आज अनजान लोगों से अधिक दोस्ती बढ़ाना व उन पर भरोसा करना आपके लिए महंगा साबित हो सकता है।
अंक - 4
आज आपके स्वजनों मित्रों व प्रिय जनों में से कोई आपकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर सकता है जो आपके दिल को आहत करेगा। आज आपको किसी के द्वारा कही गई अनजाने में कुछ बातें खटकने लगेंगी। आपको यह बातें बुरी लग सकती हैं और आप तनाव में आकर गहन विचार मंथन करने लगेंगे। आज अपनी सेहत पर ध्यान दे, पुराने व त्वचा संबंधित रोग आपको परेशान कर सकते हैं। राजनीति से जुड़े तथ्यों की ओर आपका आकर्षण बना रहेगा। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातक के जीवनसाथी आप पर गर्व करेंगे।
अंक - 5
आपका आज का दिन काफी लाभकारी साबित होने वाला है। आज आप जिस भी कार्य को आरंभ करेंगें, उसमें आपको सफलता अवश्य ही प्राप्ति होगी। दूसरों की दृष्टि में भी आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं, आपके प्रति लोगों का सकारात्मक दृष्टिकोण रहेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातको का दिन बेहतर हो सकता है। आज आप किसी शुभ मांगलिक कार्य समारोह आदि में सम्मिलित हो सकते हैं। अविवाहित विवाह योग्य जातकों के सगाई, विवाह आदि के योग बन रहे हैं। युवा वर्ग के जातकों का आज का दिन शुभकारी रहने वाला है।
ये भी देखें: नित्य करें हनुमान चालीसा का पाठ, होगा जीवन की सभी बाधाओं का नाश
अंक - 6
आज आपको अपने पद-प्रतिष्ठा का लाभ प्राप्त होगा। आप के मान सम्मान की बदौलत से आपको कोई विशेष अधिकार या पहचान आदि प्राप्त हो सकता है। हालांकि आपके इस समय परिवर्तित भी हो रहे हैं, ऐसे में आपको सावधानी और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। अपने विचारों में नकारात्मकता मत आने दे, थोड़ी सी लापरवाही आपके लिए कोई बड़ी समस्या उत्पन्न कर सकती हैं। नए-नए विचारों को अपनाने का प्रयत्न करें और रूढ़िवादिता से स्वयं को बचाएं। आज आपकी संतान के विवाह, सगाई आदि से संबंधित वार्तालाप के तय होने के आसार हैं। आप किसी नई योजनाओं को लेकर क्रियान्वित रहेंगे और रूप रेखा का निर्धारण करेंगे। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के रिश्ते में प्रेम व आपसी सामंजस्य देखने को मिलेगा।
अंक - 7
आपका आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आप किसी विशेष कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। आज आपके घर परिवार में अथवा स्वजनों के यहां कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। घर के बड़े-बुजुर्गों की सेहत का ख्याल रखें, उनके स्वास्थ्य की स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। बच्चों को अपने क्रोध का शिकार ना होने दे, उन पर क्रोध जताने की जगह प्रेम व समझदारी से उन्हें अनुशासित रखने का प्रयास करें। आज आपके मन में किसी के प्रति हीन भावना आ सकती है जो आपके मन को नकारात्मक करने का कार्य करेगा। आज के दिन यात्रा करना अथवा घूमना फिरना के लिए लाभकारी साबित होगा। आपको मेहनत के बाद ही सफलता प्राप्त हो पाएगी।
अंक - 8
आज आपके रिश्ते में नया जोश व उत्साह देखने को मिलेंगे। आप स्वयं को तरोताजा महसूस करेंगे, कार्यक्षेत्र में भी आप सफलता की प्राप्ति करेंगे। आप अपने जीवन को शैलीबद्ध तरीके से रखकर आगे बढ़ने हेतु प्रयासरत रहेंगे। आज आपको माता-पिता का सहयोग व आशीर्वाद प्राप्त होगा। यदि आप कहीं यात्रा पर जा रहे हैं और वाहन आदि चला रहे हैं, तो काफी सावधानी और सतर्कता बरतें। किसी प्रकार की छोटी-मोटी दुर्घटना आदि के घटित होने के आसार है, आपको चोट आदि भी लग सकती है। आज आपका स्वभाव आपके आसपास के जनों के मन को खुश करेगा। आप स्वयं भी काफी खुश व आनंदित रहेंगे।
अंक - 9
आपके कार्यों में स्थिरता रहेगी। आप किसी भी कार्य को बड़े ही आराम से धीरे-धीरे पूर्ण करने हेतु प्रयासरत रहेंगे। किंतु ऐसे में समय का आपको अंत में अभाव हो सकता है जो आपके कार्य को संपूर्ण होने में समस्या उत्पन्न करेगा। आर्थिक मसलों को लेकर भी दिन ठीक नहीं है, अनेकानेक प्रकार की रुकावटें आएंगी। हालांकि आप अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति होने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। आपसे सभी लोग प्रभावित व प्रफुल्लित नजर आएंगे। लंबे अरसे से चल रहे कोर्ट कचहरी आदि के मामले पुनः आरंभ हो जाएंगे। धार्मिक क्रियाकलापों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा। आप पूजा-पाठ आदि ऐसे कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और धार्मिक स्थलों की यात्रा भी करेंगे। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के संबंध बेहतर रहेंगे। शाम को आप घूमने फिरने व प्रकृति के सानिध्य में रहना पसंद करेंगे।