मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 11 सिंतबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 2 है तो वही भाग्यांक 6 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-
अंक - 1
आज आपकी पारिवारिक एकता में बढ़ोतरी होगी। आपके सभी घर परिवार के स्वजन एकत्रित होंगे एवं आपसी संबंध बेहतर होंगे। कारोबार में आ रही समस्याओं का निदान होगा। आज आपका समय अत्यंत ही शुभकारी रहने वाला है जिसका आप पूर्णरूपेण फायदा उठाएंगे। आज के दिन आपको अपनी संतान पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, उनकी गतिविधियां कुछ अनुचित हो सकती है। गलत संगत उन्हें नकारात्मकता की और घसीट सकती है, अतः उनके क्रियाकलापों पर अपनी पूरी दृष्टि बनाकर रखें।
ये भी देखें: आज का दैनिक राशिफल जानिए
अंक - 2
आज के दिन आप अपने भौतिक सुख सुविधाओं की पूर्ति हेतु नए-नए वस्तुओं की खरीदारी करेंगे। आज आपके आर्थिक लाभ होने के भी पूर्ण आसार बने हुए हैं। आज आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी जिससे आप मानसिक तौर पर अत्यंत ही प्रफुल्लित होंगे। आपको पुरानी सभी चिंताओं का निदान प्राप्त होगा। पुराने अटक रहे कार्य बन जाएंगे। समय पूर्णरूपेण आपके अनुकूल है, लाभ के पूरे पूरे आसार नजर आ रहे हैं। कार्य क्षेत्र में मेहनत करें, आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
अंक - 3
आज आप अपने स्वजनों के साथ कहीं दूर यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए अत्यंत ही लाभकारी रहेगी। इसके साथ-साथ आप इस यात्रा को खूब एंजॉय भी करेंगे। पारिवारिक जनों के साथ संबंध भी इस यात्रा के दौरान प्रगाढ़ होंगे। आप अपने स्वजनों के साथ बैठकर किसी समारोह का कार्यक्रम आदि हेतु योजना बना सकते हैं। आज स्वयं को मानसिक परेशानियों से बचाए रखने की चेष्टा करें अन्यथा यह आपके शारीरिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है। अपनी सेहत का अधिक से अधिक ख्याल रखें। आमदनी के नियमित स्रोत के अतिरिक्त अन्य स्रोतों पर भी अपनी नजर बनाए रखें, इससे आपके लाभ में दिन-दूनी रात-चौगुनी वृद्धि होगी। आज आपके स्वजनों व सगे संबंधियों में से किसी की ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।
अंक - 4
आर्थिक मसलों में आज का दिन उतार-चढ़ाव से युक्त रहने वाला है। आज आपके लाभ के योग बन रहे हैं किंतु लाभ के साथ-साथ आपके खर्च के भी आसार नजर आ रहे हैं। आज आपके खर्च में अत्यधिक बढ़ोतरी होने वाली है, आप व्यर्थ की चीजों पर अपना धन बर्बाद कर सकते हैं। ऐसे में आपको अपने फिजूल की तथ्यों पर होने वाले खर्च पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। आज आपकी यात्रा के योग बन रहे हैं किंतु यात्रा के दौरान आप स्वयं को अधिक चौकन्ना रखें, आज किसी प्रकार की दुर्घटना आदि के घटित होने के आसार हैं। कोशिश करें कि यात्राओं को टाल ही दें तो बेहतर हैं। वाहन चलाने से बचें। आज के दिन अपने गुप्त शत्रुओं से बचने की चेष्टा करें, उनके द्वारा फैलाए गए जाल आपको कभी भी अपने लपेटे में ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपको अपने दुश्मनों से भी सावधान रहने की आवश्यकता है, वे लोग आप को नुकसान पहुंचाने हेतु किसी भी हद तक जा सकते हैं।
ये भी देखें: करवा चौथ तिथि और पूजन हेतु मुहूर्त
अंक - 5
आज आपको अपने मित्रों में से अथवा स्वजनों में से किसी की ओर से लाभ की प्राप्ति होगी। आप भी अपने स्वजनों व मित्रों के लाभ हेतु तत्पर दिखेंगे जिस वजह से आपका मन आंतरिक तौर पर प्रसन्न रहने वाला है। प्रेम जीवन व्यतीत करने वालों के लिए आज का दिन बढिया ही रहने वाला है। आज आपके घर में किसी प्रकार के समारोह का आयोजन हो सकता है जिसमें आपके काफी धन व्यय होंगे। इसके अतिरिक्त संतान की शिक्षा-दीक्षा में आपका अच्छा खासा धन व्यय हो सकता है। प्रशासनिक कार्यों से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन शुभकारी का रहने वाला है। आज आपको सरकारी योजनाओं व कानूनी मसलों से जुड़े तथ्य में लाभ की प्राप्ति होगी, निर्णय आपके पक्ष में रहेगा। नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन अत्यंत ही शुभकारी साबित होगा, आपको सफलता की प्राप्ति होगी।
अंक - 6
आज आपकी छवि प्रभावित हो सकती है, आपके ऊपर कोई गलत आरोप लग सकता है। लोग आपके संबंध में किसी गलत तथ्य को हवा दे देंगे जिस वजह से आपका मान-सम्मान प्रभावित होगा। ऐसे तथ्यों से सतर्क रहें एवं स्वयं का बचाव करें। कार्यक्षेत्र में आपका आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है। आप अपने कार्यक्षेत्र हेतु पूर्णरूपेण समर्पित दिखेंगे, आपकी मेहनत का बढ़िया परिणाम भी प्राप्त होगा। आज आपको भाग्य का भी पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त हो सकता है। कारोबारी आज किसी नये तथ्य के संबंध में विचार-विमर्श करेंगे, आप अपने कारोबार हेतु किसी नई योजना क्रियान्वयन करेंगे। आज आपका मन किसी तथ्य को लेकर अत्यंत ही चिंतित व व्यतीत रहेगा, आपको अपने सभी संबंधों में सावधानी बरतकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है अन्यथा रिश्तों पर आपके व्यवहार व वाणी का बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
अंक - 7
कारोबारियों का आज अधिक समय अपने अपने कारोबार में लगने वाला है। आज का दिन अत्यंत ही व्यस्तता पूर्ण रहेगा। कार्य की व्यस्तता के कारण आप अपने निजी जीवन व पारिवारिक जीवन हेतु समय निकाल नहीं पाएंगे। आपका दिन कार्य के बोझ तले दबा हुआ सा रहेगा। आर्थिक मामलों में आज आपको सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। आप आर्थिक मसलों में किसी के धोखे का शिकार हो सकते हैं। आज लेनदेन व निवेश आदि में बुद्धिमता का प्रयोग करें। किसी कार्य को लेकर यात्रा के योग बन सकते हैं जो आपके लिए अत्यंत ही लाभकारी साबित होगी। इससे आपके कार्यक्षेत्र के विस्तार होने के साथ-साथ लाभ के भी आसार बढ़ रहे हैं।
ये भी देखें: माणिक्य रत्न के लाभ और धारण विधि
अंक - 8
घर परिवार में आज आपका काफी समय व्यतीत होगा। आप स्वयं को बहुत व्यस्त महसूस करेंगे। घर परिवार में किसी प्रकार की समारोह अथवा कार्यक्रम आदि के आयोजन होने के आसार बन रहे हैं। आज आपकी नए नए लोगों से मुलाकात होगी जिससे आपकी पहुंच और जान पहचान बढ़ेगी। आप किसी नए रचनात्मक व कलात्मक कार्यों को अंजाम देने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे जिसमे आपका काफी समय व्यतीत होगा। विज्ञान से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है, आपके लंबे समय से अटके रिसर्च के कार्य में कुछ ऐसे तथ्य प्राप्त हो जाएंगे जो आपके शोध को पूर्ण करने हेतु पर्याप्त रहेंगे। आज किसी भी अनजाने व्यक्ति पर भरोसा कर लेना आपके लिए संकट उत्पन्न कर सकता है, इससे आपके बड़े नुकसान होने की आशंका है।
अंक - 9
आज आपको पारिवारिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। घर परिवार में लंबे समय से आ रही समस्याएं समाप्त होंगी। बच्चों की पढ़ाई लिखाई आदि के कार्यों में आज आपका काफी धन निवेश हो सकता है। आज घर में रिश्तेदारों अथवा मित्रों का आवागमन हो सकता है। आज आपकी यात्रा के योग बन रहे हैं, जो आपके लिए लाभकारी साबित होगी। आज आपको अपने कार्यक्षेत्र को ध्यान में रखते हुए अपने बर्ताव पर संयम रखने की आवश्यकता है। अपने व्यवहार में शालीनता और विनम्रता लाने की चेष्टा करें, तभी आपके कार्य बन पाएंगे अन्यथा बने-बनाए कार्य भी बिगड़ सकते हैं। आज शाम को आपका काफी समय घर परिवार के जनों के साथ वार्तालाप में व्यतीत होगा।