मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुलमिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
आज दिनांक 12 अगस्त 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 3 है तो वहीं भाग्यांक 6 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक 1
आज आपका समय बेकार की चीजों में अधिक जाएगा। आर्थिक मामलों के लिए दिन आपका ठीक नहीं है। आज आपकी आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, अतः आपको अपने फिजूलखर्ची पर लगाम लगाने की आवश्यकता है, साथ ही मित्रों पर अधिक व्यय करने से कुछ लाभ हासिल नहीं होगा। फालतू की बातचीत में आप अपना समय ना गवाएं। आज आपको किसी ज्ञानी व्यक्ति या आप से अधिक वरिष्ठ व्यक्तियों का सहयोग प्राप्त हो सकता है जो आपके तरक्की के नए रास्ते खोलेगा। वहीं घर परिवार का वातावरण खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है।
ये भी देखें: अपना दैनिक राशिफल देखिये
अंक 2
आपको दूसरों की बातों पर अमल अवश्य ही करना चाहिए, किंतु दूसरों के विचारों से अत्यधिक प्रभावित ना हो अन्यथा आप किसी गलत मार्ग की ओर अग्रसर हो सकते हैं। सावधान व सतर्क रहें। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के प्रेम संबंध आज प्रबल होंगे। आपको अपने स्वजनों में से किसी की ओर से गलत सलाह अथवा मार्गदर्शक प्राप्त हो सकता है, ऐसे समय पर आपको अपनी समझ व आत्मविचार कर ही आगे बढ़ने की आवश्यकता है। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है। कलमकार, लेखकों, वक्ताओं आदि के लिए भी दिन बढ़िया रहेगा, आज आप के मान-सम्मान में वृद्धि होगी। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के जीवन में जीवनसाथी की सलाह व सहयोग द्वारा कुछ अमूलभूत सकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...