अंक 6
आज आपका समय इधर-उधर की वस्तुओं में ही बीत जाएगा। आप मनोरंजन आदि से जुड़े तथ्यों में अधिक समय देंगे। आप अपनी प्रकृति के अनुरूप स्पष्ट वादी विचारधारा के हैं, अतः आपको आज अपनी वाणी पर अधिक संयम बरतने की आवश्यकता है। आज आपको यात्रा पर जाने से बचने का प्रयत्न करना चाहिए अन्यथा किसी दुर्घटना आदि के हो जाने के योग बन रहे हैं। विद्यार्थियों के लिए दिन बढ़िया रहने वाला है। आज आप अपने घर परिवार में बच्चों के पढ़ाई लिखाई में अधिक धन लगाएंगे। सेहत का ख्याल रखें, मौसमी प्रभाव आप पर अपने दुष्परिणामकारी प्रभाव दर्शा सकता है।
अंक 7
घर परिवार में अचल संपत्ति से संबंधित मसलों को लेकर विवाद छिड़ सकता है, इन सब के मध्य आपको अपने ऊपर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। क्रोध या आवेश में आकर कुछ ऐसी भूल न हो जाए जो आजीवन भर के लिए आपके लिए कलंक साबित हो। बहसबाजी से बचने का प्रयत्न करें। आज के दिन किया गया निवेश आपके लिए हानिप्रद साबित हो सकता है, अतः सतर्कता बरते। बल्कि प्रयत्न करें कि आप आर्थिक लेनदेन भी ना करें। जीवन में अधिक सरलता बरतना ठीक नहीं है, अन्यथा लोग आपके भोलेपन का फायदा उठा सकते हैं।
अंक 8
वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन कुछ ठीक नहीं है, आप के मध्य किसी बात को लेकर वाद-विवाद उत्पन्न हो सकता है, जिस वजह से रिश्ते प्रभावित होंगे। प्रेम के जातकों को सावधानी की आवश्यकता है, आज आपको अपने प्रियजन की ओर से कोई गहरा आघात पहुंच सकता है। विद्यार्थियों के लिए दिन काफी बढ़िया रहने वाला है, आज आपको किसी ज्ञानवान व वरिष्ठजनों का सानिध्य प्राप्त होगा जिससे आपकी किसी नये तथ्य के संबंध में विस्तृत जानकारी ग्रहण कर पाएंगे। दिन शिक्षाप्रद रहेगा।
अंक 9
आज आपके पारिवारिक मान सम्मान में वृद्धि होगी। घर परिवार में लोग आपके प्रति अधिक स्नेह व प्रेम भाव दर्शाए गए। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के रिश्ते मजबूत होंगे, संभवतः आप के नए संबंध भी बन जाए। आपकी अपने प्रेमीजन से काफी लंबे समय तक वार्तालाप होगी जिससे आपके मध्य भावनाएं प्रबल व प्रेममय होंगी, आप एक दूजे की और अधिक आकर्षित होंगे।