मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 12 अक्टूबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 3 है तो वही भाग्यांक 8 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
आज आपके स्वास्थ्य की स्थिति कुछ ठीक नहीं रहेगी, आपके खानपान की वजह से आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, इसलिए हो सके तो अपने खानपान में स्वास्थ्य वर्धक चीजों को शामिल करें, साथ ही योग व्यायाम प्राणायाम ध्यान आदि जैसे क्रियाकलाप को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करें। आज आपको लंबे समय से चल रही किसी बड़े समस्या का समाधान मिल सकता है। आज आपको घर के बड़े बुजुर्गों के प्रति अधिक सजग और सावधान होने की आवश्यकता है, उनके स्वास्थ्य की स्थिति अधिक बिगड़ सकती है। कारोबार में स्थिति बढ़िया बनी रहेगी, परन्तु आपके घर परिवार का माहौल कुछ ठीक नहीं रहेगा।
अंक - 2
कार्यक्षेत्र को लेकर आपको नई-नई योजनाओं का क्रियान्वयन करने की आवश्यकता है, तभी आप कार्यक्षेत्र की स्थिति को बेहतर कर पाएंगे एवं उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो पाएंगे। हालांकि आपके मन में कार्य क्षेत्र को लेकर स्थिति संतोषजनक बनी रहेगी। आज आपको अपने दिनचर्या कुछ परिवर्तन करने की आवश्यकता है, अपने कार्य के अतिरिक्त घर परिवार हेतु भी समय निकालें अन्यथा पारिवारिक संबंध बिगड़ सकते हैं। आज आपकी नए-नए लोगों से मुलाकात हो सकती है, एवं दोस्ती का संबंध बन सकता है जो आपके लिए समस्या उत्पन्न कर सकता है।
ये भी देखें: आज का मकर राशिफल जानिए
अंक - 3
आ किसी अन्य की बातों में ना रहे अन्यथा आपकी भावनाएं आहत होगी। आज आपको अनजाने में किसी की कही गई कोई बात बहुत बुरी लग सकती है। सेहत की स्थिति आज ठीक-ठाक बनी रहेगी, किंतु चर्म रोग से संबंधित मसलो में आपको अधिक कष्टों का सामना करना पड़ सकता है। आज राजनीतिक दलों की ओर रुझान बढ़ेगा, राजनीति से जुड़े कार्यों को लेकर काफी सक्रिय हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...