अंक - 7
अपने रिश्ते को बेहतर करने हेतु पूर्ण प्रयास नजर आएंगे जिस वजह से आपके रिश्ते में ताजगी की झलक देखने को मिलेगी। आपकी दिनचर्या व जीवन शैली काफी बेहतरीन होगी जो लोगों को प्रभावित भी करगी। आज आपको माता-पिता का आशीर्वाद व सहयोग प्राप्त हो सकता है। आज यात्रा हेतु दिन आपका ठीक नहीं रहने वाला है। कोशिश करें कि यात्रा पर ना ही जाए तो बेहतर है। यदि आप यात्रा पर जा ही रहे हैं, अथवा वाहन चला रहे हैं, तो बेहद सावधानी बरतें, चोट लगने या दुर्घटना घटित होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आपका मन खुश रहेगा, आप स्वयं को आनंद महसूस करेंगे।
अंक - 8
लोगों का आपके प्रति आकर्षण बढ़ेगा। आपके व्यक्तित्व वाणी की वजह से लोग आपके तथ्यों को सुनना-समझना व अपनाना पसंद करेंगे। हालांकि बावजूद इन सभी के भी आपके मन में किसी तथ्य को लेकर उधर पुथल मचा रहेगा जो आपके लिए तनाव व अशांति का कारण बनेगा। हालांकि आप अपनी ओर से मानसिक शांति हेतु प्रयास करते नजर आएंगे, आप मानसिक शांति हेतु धार्मिक स्थल की यात्रा भी कर सकते हैं जो संभवत आपके मन के चहल पहल को एक सकारात्मक आयाम भी प्रदान करेगा। कुल मिलाकर दिन आपका कभी खुशी कभी गम से भरा रहेगा।
अंक - 9
आज आपको अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर लाभ प्राप्त हो सकता है। समय परिवर्तित हो रहा है, ऐसे में आपके नुकसान भी हो सकते है। आपके शत्रुगण इस दौरान काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। ऐसे में आपको अपनी ओर से बहुत सतर्कता और सावधानी से काम लेने की आवश्यकता है अन्यथा परिस्थितियां आपके पूर्णतः विपरीत हो सकती हैं। आज आपकी संतान के विवाह से संबंधित जुड़े मसले हेतु दिन शुभकारी रहने वाला है। आज आपके विवाह की तिथि अथवा सगाई आदि संपन्न हो सकती है। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के रिश्ते में प्रेम बना रहेगा।