मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 12 सिंतबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 3 है तो वही भाग्यांक 7 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
आज आपको आर्थिक मसलों को लेकर अनेकानेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, आर्थिक मसले में आप के खर्च से लेकर आमदनी तक के तथ्य सम्मिलित होंगे। कानूनी व कोर्ट कचहरी के मसलों को लेकर आपको अधिक सावधानी की आवश्यकता है, इसमें आज आपको असफलता प्राप्त हो सकती है, संभवत मसला और भी अधिक लंबा खींच जाए। माता जी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित रहेगा, आपको उनके स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सजग रहने की आवश्यकता है।
अंक - 2
आज आपकी यात्रा के योग बन रहे हैं किंतु यह यात्रा आपके लिए भी ठीक नहीं है। यह आपके लिए शारीरिक व मानसिक तौर पर कष्टदाई साबित हो सकती है, अतः कोशिश करें कि यात्राओं को नजरअंदाज ही कर दे तो बेहतर है। आज घर परिवार में भाई बहनों के मध्य तनाव उत्पन्न हो सकता है, ऐसे में आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। आपके असंयमित वार्तालाप की वजह से रिश्ते बिगड़ सकता है। आज आप किसी नए कार्य के आरंभ हेतु मन बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए ठीक नहीं है, कुछ दिनों के पश्चात उचित मुहूर्त तिथि के अनुरूप अपने नए कार्यों का आरंभ करें।
ये भी देखें: आज का दैनिक राशिफल जानिए
अंक - 3
नवविवाहित वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन खुशियों से भरा पूरा है, आपके रिश्ते में प्रेम भाव विकसित होगा। आज आपका धार्मिक क्रियाकलापों में मन लगेगा। आप पूजा-पाठ आदि जैसे कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक रहेंगे। घर परिवार में किसी मंगल कार्यक्रम की योजना तैयार हो सकती है। आज आपके स्वजनों व पारिवारिक जनों में से किसी के विवाह अथवा अन्य संस्कार के होने की तिथि तय हो सकती है। कार्य क्षेत्र को लेकर आज किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है जो आपके लिए शुभकारी ही साबित होगी। आज अटके हुए धन भी वापस प्राप्त हो सकते हैं।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...