मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुलमिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 13 अगस्त 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 4 है तो वही भाग्यांक 7 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक 1
आज आप अपने घर परिवार के कार्यों में अधिक व्यस्त रहेंगे। स्थिति भागदौड़ भरी बनी रहेगी। वहीं बच्चों के साथ संबंध बेहतर बनेगा, आप उनके साथ बढ़िया समय व्यतीत करेंगे एवं हंसी मजाक का वातावरण बनेगा जिससे आपके संबंध दोस्ताना बनेंगे। कानूनी मामले में आज आपको सफलता मिलने के आसार नजर आ रहे हैं, निर्णय आपके पक्ष में रहेगा। किसी विशेषज्ञ अथवा बुद्धिजीवी ज्ञानी वरिष्ठ व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है जो आपके लिए लाभप्रद रहेगा। उनसे आपको स्वयं हेतु नए मार्ग सूझेगे।
ये भी देखें: अपना दैनिक राशिफल देखिये
अंक 2
फिजूल में दूसरों के सामने दिखावे का ढोंग करने से बचें अन्यथा यह आपके लिए ही बाद में परेशानियों का सबब बनेगा। आपकी आर्थिक स्थिति पर इन सब का बुरा प्रभाव पड़ सकता है, अतः अपनी आर्थिक हालात को मद्देनजर रखते हुए ही किसी भी क्रियाकलाप में अपनी भागीदारी निभाएं। वहीं कार्य क्षेत्र के मामले में आपका दिन काफी बढ़िया रहने वाला है, आपके उच्च अधिकारी की नजरों में आपकी महत्ता बढ़ेगी, वे आपसे प्रसन्न रहेंगे जिससे आपके उन्नति के भीआसार बनेंगे। आर्थिक मामलों को लेकर लेन-देन के लिए दिन ठीक नहीं रहेगा, ऐसे मामलों में आप सावधानी बरतें। वैवाहिक जीवन में आज आप एक-दूसरे की भावनाओं को समझेंगे, साथ ही एक दूसरे के दिन को बेहतर बनाने हेतु प्रयत्नशील रहेंगे।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...