दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 13 जनवरी 2021

Daily Numerology Prediction 13 January 2021 Ank Jyotish Bhavishya

आज दिनांक 13 जनवरी 2021 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 04 है तो वहीं भाग्यांक 1 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक:-

अंक 1

आज आपको अपने स्वास्थ्य पर सर्वाधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, सेहत की स्थिति में गिरावट आ सकती है। मौसमी प्रभाव भी आज आप पर अपना असर दिखा सकते हैं। इसलिए अपना अधिक से अधिक ध्यान रखने का प्रयत्न करें। आपके स्वास्थ्य का असर आपके कारोबार व कार्य क्षेत्र आदि पर भी परिलक्षित होगा जिस वजह से आप अपने कार्यक्षेत्र में अपना ध्यान केंद्रित कर पाने में असफल होंगे, साथ ही इसका प्रभाव आपकी आमदनी व कारोबार के परिणाम पर भी स्पष्ट रूप से दिखेगा।

अंक 2

आज के दिन कुछ अविवाहित विवाह योग्य जातकों के समक्ष विवाह हेतु प्रस्ताव आ सकते हैं। संभावना है कि विवाह हेतु चर्चा जोर पकड़ ले और आज सगाई आदि की तिथि भी निर्धारित हो जाए। आज आप अपने घर की साज-सज्जा व सुंदरता को बढ़ाने हेतु प्रयासरत रहेंगे। इस पर आप अपना काफी धन भी खर्च कर सकते हैं। घर परिवार का वातावरण काफी अनुकूल व सुखद रहने वाला है। पारिवारिक दृष्टिकोण से आपका दिन काफी अच्छा रहेगा। आज आप अपनी अचल संपत्ति आदि से संबंधित पक्षों पर परिचर्चा कर सकते हैं। आज संभवत कार्यक्षेत्र पर आपकी आमदनी में कमी आ जाएं।

ये भी देखें: वार्षिक राशिफल 2021

अंक 3

संतान को लेकर आपका आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपको उनकी ओर से कोई सुखद व शुभकारी समाचार प्राप्त हो सकता है। आप अपने बीते हुए दिनों को याद कर क्षणिक काल हेतु विचार मंथन व गहन चिंतन में जा सकते हैं। किंतु इन तथ्यों पर सोच विचार कर अफसोस जताने से कुछ लाभ हासिल नहीं होगा, अतः पुराने तथ्यों के बारे में विचार करने की बजाए अपने भविष्य के बारे में सोचें और वर्तमान के समय का सदुपयोग करते हुए भविष्य को संवारने का प्रयत्न करें। आज कुछ जातकों के नये प्रेम संबंध भी बन सकते हैं।

अंक 4

राजनीति से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी। आप अपने सभी कार्यों में सफलता की प्राप्ति करेंगे। आपका दिन काफी उन्नति प्रदान करने वाला है। आज आपके प्रयासों के सफल एवं सार्थक होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज के दिन आर्थिक मसलों को लेकर आपको थोड़ा संभलकर रहने की आवश्यकता है। आज के दिन निवेश करने से बचने का प्रयास करें। शेयर मार्केट में अपना धन ना ही लगाएं तो बेहतर रहेगा, अन्यथा आपको जल्द ही नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

अंक 5

आज आपके सरकारी योजना व सरकारी पहलुओं से जुड़े कार्यों के पूर्ण होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आपके कुछ ऐसे सरकारी क्षेत्र से जुड़े कार्य पूर्ण हो जाएंगे जो लंबे अरसे से अटके हुए थे और आप उनके लिए काफी प्रयास को अपनाने का प्रयत्न कर रहे थे। आज आप अन्य कार्यों पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे और कुछ नया-नया करने को तत्पर नजर आएंगे। आप अपने जीवन में कुछ विशेष परिवर्तन भी कर सकते हैं। अपने जीवन व दिनचर्या आदि को लेकर कुछ नई योजनाएं बनाकर उसका क्रियान्वयन कर सकते हैं।

ये भी देखें: वास्तु अनुसार जानें कैसे गणेश की प्रतिमा लाएगी घर-कारोबार में शुभ लाभ और समृद्धि

अंक 6

आज माता जी की ओर से आपको विशेष सहयोग की प्राप्ति हो सकती है। उनके द्वारा किए गए सहयोग व उनके माध्यम से प्राप्त सुझाव आपके लिए काफी लाभकारी व कामयाबी साबित हो सकता है। आज के दिन जोश में आकर कार्य करने की बजाय जोश के साथ-साथ होश रखकर भी कार्य करने का प्रयत्न करें। अधिक उतावलेपन अथवा जिद में आकर कोई ऐसा निर्णय ले लें जो आपके लिए हानिकारक साबित हो। आज आपके कुछ नये मित्र बन सकते हैं। ऐसे मित्रों के साथ आप स्वयं को संतुलित करने का प्रयास करेंगे।

अंक 7

विद्यार्थियों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर आप अपने कार्य व क्रियाकलापों को तीव्र करेंगे। संभवत ऐसे क्रियाकलापों को लेकर आपका दिन काफी अच्छा व लाभकारी साबित हो। आज आपके घर परिवार का वातावरण काफी सुखद एवं शांतिपूर्ण बना रहेगा। आपको भाई-बहनों के साथ समय व्यतीत करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा जिस वजह से आप आपस में खुलकर वार्तालाप करेंगे और अपने संबंध को मजबूत करेंगे जो आपके परिवार नीव को मजबूती प्रदान करेगा।

अंक 8

आज आपकी वाणी में गजब का उमंग व मिठास देखने को मिलेगा। आपकी बौद्धिकता के साथ-साथ आपकी वाणी का समन्वय आपके सभी कार्यों को चुटकियों में बनाने में सफल साबित होगा। आप बड़ी ही आसानी से अपने कार्यों को निकाल पाने में सफल होंगे। आज किसी नये कारोबार आदि की शुरुआत आप साझेदारी में कर सकते हैं। हालांकि आर्थिक मसलों को लेकर लेनदेन में आपको सावधानी व परहेजी बरतने की आवश्यकता है। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत करने वालों जातकों का दिन निराशाजनक साबित हो सकता है। आज आपको उतार-चढ़ाव से युक्त परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।

अंक 9

आज आप अपने मित्रों के साथ अपना काफी समय व्यतीत करेंगे, उनके साथ किसी विशेष तथ्य आदि पर वार्तालाप भी कर सकते हैं। हालांकि आपको अपने विरोधियों को लेकर काफी संभलकर रहने की आवश्यकता है, आपके विरोधियों की गतिविधियां आपके लिए बड़ी अड़चन उत्पन्न कर सकती है। आपके मन में अपने विरोधियों को लेकर भय आदि की भावनाएं भी बनी रहेगी, लेकिन स्वयं पर भरोसा बनाए रखें। योजनाबद्ध तरीके से अपनी ओर से पूर्ण मेहनत व लगन के साथ कार्य को अंजाम तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे, तो आप अवश्य ही सफल एवं सार्थक सिद्ध होंगे। आज आपका कलात्मक कार्यों, संगीत, नृत्य आदि में रुझान आकर्षित होगा।