दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 13 सितम्बर 2020

Daily Numerology Prediction 13 September 2020 Ank Jyotish Bhavishya

मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।

आज दिनांक 13 सिंतबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 4 है तो वही भाग्यांक 8 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।

अंक - 1

आज आपके घर में अतिथियों का आवागमन लगा रहेगा जिस वजह से आपका दिन व्यस्तता पूर्ण रहेगा। हालांकि इन सबके बावजूद आपके मन में प्रसन्नता का भाव बना रहेगा। आप अपने स्वजनों व रिश्तेदारों से मिलकर काफी प्रफुल्लित होंगे, इसके साथ-साथ आपको अपने घर परिवार के साथ समय व्यतीत करने का भी बढ़िया अवसर प्राप्त हो जाएगा। आज कार्यक्षेत्र में आपके विलंब होगा, आपके कई कार्य बिना मतलब के काफी देर से संपन्न होंगे जिस वजह से यह आपके लिए कहीं ना कहीं मानसिक तनाव या व्यवहारिक तौर पर तनाव का कारण बन जाएगा। आर्थिक मसलों को लेकर आज सावधान रहने की आवश्यकता है, पैसे के लेनदेन में समझदारी दिखाना अत्यंत आवश्यक है। आज आप कहीं घूमने जाने हेतु योजना भी बना सकते हैं।

ये भी देखें: आज का दैनिक राशिफल जानिए

अंक - 2

व्यावसायिक तौर पर स्थिति उतार-चढ़ाव से युक्त बनी रह सकती है, आप सहकर्मियों की तलाश में रहेंगे। आप अपने कारोबार की परिस्थितियों को स्वयं से संभाल पाने में खुद को सक्षम महसूस करेंगे। आर्थिक व्यवस्था में गिरावट आ रही है, आपको अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है, तभी आपके आर्थिक मसलों के समस्याओं का समाधान संभव हो पाएगा। आज आपके द्वारा आपको कार्यक्षेत्र में परेशान करने हेतु कुछ ऐसी गतिविधियां होंगी जो आपके मन को दुखी कर जाएँगी। यह आपके लिए परेशानियों का सबब बन सकते हैं। कारोबार में या नौकरी पेशा जातकों को उनके कार्य क्षेत्र में अत्यधिक कार्य करना पड़ जाएगा।

अंक - 3

आपका आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है। आपको धन लाभ होगा, आज आप खूब मुनाफा कमाएंगे। किसी नई योजना व नए रोजगार के द्वारा आपके खूब लाभ होंगे। आज आपके आर्थिक मसलों को लेकर किसी विशेष योजना के कार्यरत रहने की वजह से आपकी अच्छी आमदनी हो जाएगी। आज आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है, सेहत के मामले में दिन कुछ ठीक नहीं है। ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे  जातकों को आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, आपको कष्ट की अनुभूति हो सकती है, अतः अपना अधिक से अधिक ध्यान रखें। प्राकृतिक तथ्यों व योग आयुर्वेद की तरफ स्वयं के कदम बढ़ाए। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जताको के जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।

आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...