दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 14 अगस्त 2020

Daily Numerology Prediction 14 August 2020 Ank Jyotish Bhavishya

मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुलमिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।

आज दिनांक 14 अगस्त 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 5 है तो वही भाग्यांक 8 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।

अंक 1

वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे लोगों का आज का दिन कुछ ठीक नहीं है, आज आपके जीवन में विवादास्पद स्थिति उत्पन्न सकती है। अतः आप अपनी वाणी व क्रोध पर नियंत्रण रखें अन्यथा आप के रिश्ते प्रभावित होंगे, साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी आपका नुकसान हो सकता है। शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन सफलता प्राप्ति के योग बन रहे है। आज के दिन पैसों के लेन देन को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता है, किसी आर्थिक मामले में निवेश करना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। रूढ़िवादिता से नाता तोड़कर आधुनिकता को अपनाएं । तत्कालीन परिस्थितियों में स्वयं रखने का प्रयत्न करें, साथ ही अन्य को भी आधुनिक विचारों के साथ जीने दे।

ये भी देखें: अपना दैनिक राशिफल देखिये

अंक 2

आपका आज का दिन अत्यंत ही भाग्य पूर्ण है। आज आपके सभी कार्य स्वयं ही बनते चले जाएंगे। बेरोजगार जातकों को रोजगार मिलने के आसार हैं। वहीं नौकरी पेशा जीवन बिता रहे जातकों के प्रमोशन होने की योग बन रहे हैं। आज के दिन निवेश करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। आज आपको किसी बड़े नए प्रोजेक्ट को डील करने की या फिर किसी तरह के नए कॉन्ट्रैक्ट आर्डर आदि जैसे कार्य मिल सकते हैं जो आपके लिए खुशखबरी के समान रहेंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन थोड़ा तनाव से भरा है, आज आप अपने जीवन साथी के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे आज आपको किसी वरिष्ठ व बुद्धिजीवी व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा।

आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...