मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 15 नवंबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 6 है तो वही भाग्यांक 3 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
आज के दिन किसी को धन उधार में ना दें अन्यथा उसे प्राप्त करने में आपको कठिनाई की अनुभूति होगी। आज आपकी वाणी में सौम्यता व समझदारी दिखेगी, आप अपनी वाणी की वजह से लाभ में रहेंगे। आपके सधे हुए सौम्य शब्द लोगों को आकर्षित करेंगे और आपके कार्य बन जाएंगे। भाग्य का भी आपको पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। आपने जिन-जिन कार्यों के लिए योजनाएं तैयार की है, अथवा जो भी आपके मन के अनुकूल कार्य हैं, उन सभी कार्यों के पूर्ण होने के आसार है।
अंक - 2
आज के दिन आप अपने घर परिवार में किसी प्रकार के धार्मिक क्रियाकलाप आदि का आयोजन करवा सकते हैं। लंबे अरसे के बाद आपको अपने पुराने मित्रों से मुलाकात करने का अवसर प्राप्त हो सकता है जिससे मन प्रसन्नता से खिल उठेगा। आज आप स्वयं को विवादित तथ्यो से बचाने का प्रयास करें। कोशिश करें वाद-विवाद से जुड़े मसलों से स्वयं को अधिक से अधिक दूर रखें। आज आपको अचानक खूब सारा लाभ प्राप्त हो सकता है जिससे मन प्रफुल्लित हो उठेगा। वहीं आपके सभी योजनाबद्ध कार्यों के पूर्ण होने के आसार नजर आ रहे हैं। अतः कार्यों के क्रियान्वयन हेतु योजना बद्ध रहें।
ये भी देखें: आज है गोवर्धन पूजा, जानिए इसकी कथा और शुभ मुहूर्त
अंक - 3
आज आपका पूरा समय घर परिवार के जनों के साथ व्यतीत होगा, आप घर में पारिवारिक जनों के साथ समय व्यतीत करने के साथ-साथ अपने कारोबार के हालात को बेहतर बनाने व आमदनी हेतु कुछ नए स्रोत को उत्पन्न करने के बारे में भी विचार करेंगे और योजनाएं तैयार करेंगे। आज अचानक आपको धन लाभ हो सकता है। वहीं इन सबके मध्य आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है, आपकी सेहत कुछ ठीक नहीं रहेगी, उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
अंक - 4
कारोबारियों के लिए आज का दिन कुछ बेहतर रहेगा। आज अपने कारोबार के उन्नति हेतु नई-नई योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे, साथ ही आप अपने कारोबार में कुछ अमूलभूत परिवर्तन करने हेतु भी प्रयासरत नजर आएंगे जो आपके कारोबार के हालात को बेहतर करने योग्य हो सकता है। बावजूद इन सभी के आपका मन थोड़ा विचलित से रहेगा। आप स्वयं को बेचैन अनुभव करेंगे, ऐसे में स्वयं पर संयम बरतने की आवश्यकता है।
अंक - 5
आज आपको भाग्य का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। भाग्य के सितारे बुलंद होने की वजह से आपके कई कार्य बन जाएंगे। कुछ ऐसे कार्य भी बनेंगे जिसके संबंध में आपने कल्पना भी नहीं की होगी। आज आपको आपके स्वजनों का मित्र आदि की ओर से कोई सुंदर मनोवांछित उपहार प्राप्त हो सकता है। आज आपको अपने कारोबार में किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा जो आपके कारोबार को उन्नति की श्रेष्ठता तक ले जाएगा। नौकरी पेशा जातकों का आज का दिन व्यस्तता पूर्ण रहेगा। आपका आज का दिन कार्य में ही निकल जाएगा, आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ बना रहेगा।
अंक - 6
कारोबारी गण नौकरी पेशा जातक दोनों के लिए आज का दिन अत्यंत ही लाभकारी साबित होने वाला है। आपके हालात पहले की अपेक्षा बेहतर होंगे और कई कोई ऐसा नया अवसर भी प्राप्त हो सकता है जो आपके हालात को उन्नति के शीर्ष तक ले जा सकता है। आर्थिक मसलों को लेकर आपका दिन अत्यंत ही लाभकारी रहने वाला है, आर्थिक हालात सुधरेंगे और आपकी मनोवांछित इच्छाओं की पूर्ति होगी।
अंक - 7
यदि आप अपने कार्यों का योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वयन करेंगे तो यह सभी कार्य अवश्य ही पूर्ण होंगे। आज आपको किसी विश्वसनीय मित्र की ओर से सहयोग प्राप्त हो सकता है जिससे आपके अटक रहे कार्य भी बन जाएंगे। आर्थिक स्थिति को लेकर आपको थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता है। हालांकि समय आपके लिए लाभकारी ही रहेगा। आपको पहले की अपेक्षा अधिक लाभ की प्राप्ति होगी।
अंक - 8
आप अपनी मेहनत बाहुबल के बलबूते पर सभी कुछ को हासिल करने हेतु प्रयासरत रहेंगे। आज आप कई ऐसे तथ्यों को अर्जित करेंगे जिनको पाने की इच्छा एक अरसे से आपके मन में थी। यह अर्जित पदार्थ आपके मन को अत्यंत ही प्रसन्नता प्रदान करेगा। आज आपके खर्च में भी बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं जिस पर आपको नियंत्रण स्थापित करने की आवश्यकता है। अविवाहित जातकों को प्रेम जीवन का खूब आनंद उठाने का अवसर प्राप्त हो सकता है। कुल मिलाकर दिन आपका बढ़िया ही बीतने वाला है।
अंक - 9
आज अचानक आपके खर्च में वृद्धि होगी। पर वहीं दूसरी ओर आज आपको कोई और अशुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है जो आपके मन को झकझोर कर रख सकता है, इससे आप स्वयं को आंतरिक तौर पर विचलित व तनावग्रस्त महसूस करने लगेंगे। ऐसे में आपको अपनी सेहत को लेकर सजग होने की आवश्यकता है, आपकी सेहत की स्थिति बिगड़ सकती हैं। घर परिवार से जुड़े मसले आपके मन को परेशान करेंगे जिससे आपके आत्मविश्वास में भी कमी आएगी। आर्थिक मसलों से जुड़े परिस्थितियों में भी कुछ विशेष परिवर्तन आने की संभावना बन सकती है।