दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 15 सितम्बर 2020

Daily Numerology Prediction 15 September 2020 Ank Jyotish Bhavishya

अंक - 4

किसी अन्य की बातों पर भरोसा कर उग्र हो जाना ठीक नहीं है। किसी भी तथ्य के संबंध में कोई भी मत बनाने से पूर्व आप स्वयं से उस तथ्य का पूर्ण परीक्षण कर ले। किसी दूसरे की बात में आकर आप अपने स्वयं के अन्य रिश्ते ना बेकार लें अन्यथा आपके किसी स्वजन से फिजूल में वाद-विवाद बढ़ जाएंगे।  वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आपके रिश्ते में भी तनाव बना रहेगा। किंतु आप अपने आप ही समझ एवं प्रेम के बलबूते पर रिश्ते को बेहतर बना लेंगे। प्रेम सम्बंधित मामलों में आज का दिन मध्यम रहने वाला है।

अंक - 5

आज आप किसी नए कार्य के आरंभ हेतू मने बनाएंगे, संभवतः आप इस कार्य को आज आरम्भ भी करने से आपको सफलता की प्राप्ति होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज का दिन आपके लिए दोपहर तक काफी बढ़िया रहने वाला है, वहीं दोपहर के बाद परिस्थितियों में कुछ नकारात्मकता उत्पन्न हो सकती है। आज आपकी यात्रा के योग बन रहे हैं, इस यात्रा के दौरान आपके अनेकानेक जनों से मुलाकात होगी एवं संपर्क भी बढ़ेंगे। यह संपर्क आपके लिए दीर्घकालिक समय में लाभकारी साबित होगा। कारोबारियों के लिए आज का दिन उतार चढ़ाव संयुक्त रहने वाला है। कार्य क्षेत्र से संबंधित तथ्यों पर पूर्ण विचार कर ही कोई भी निर्णय ले अन्यथा आप को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन बढ़िया व्यतीत होगा।

ये भी देखें: मंगलवार के मंत्र और उपाय

अंक - 6

आपका आज का दिन काफी व्यस्तता पूर्ण रहने वाला है, हालांकि बावजूद इसके आप अपने दिन को खूब आनंद उठाएंगे। घर परिवार के साथ समय व्यतीत करने हेतु भी आप समय निकाल लेंगे। आज आपको भिन्न भिन्न प्रकार के मनपसंद स्वादिष्ट व्यंजनों की सेवन का अवसर प्राप्त होगा। भाई-बहनों के साथ रिश्ते बेहतर होंगे। धार्मिक क्रियाकलापों में आज आप अपनी भागीदारी निभा सकते हैं। नौकरी पेशा जातकों के आज स्थानांतरण अथवा पदोन्नति के योग बन सकते हैं।

आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...