मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुलमिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 16 अगस्त 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 7 है तो वही भाग्यांक 1 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-
अंक 1
आज आपके स्वजन आपके विरोधी बन सकते। हैं जिनके प्रति आपके मन में संवेदना की भावना जागृत होती थी, वे ही आपके लिए गड्ढा खोलने का कार्य कर सकते हैं। कार्य क्षेत्र में आज आपको सहकर्मियों की ओर से जलन की भावना महसूस होगी। कार्य क्षेत्र को लेकर आपके मन में कुछ उम्दा व नए विचार पनप रहे हैं, आप अपने उन्नति व विकास हेतु कोई नया पद अपना सकते हैं। आर्थिक मामलों में आज का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है, आज के दिन किया गया निवेश के लिए काफी मुनाफे योग्य साबित हो सकता है। आज आपकी अचल संपत्ति में भी वृद्धि होने के आसार हैं। किसी भी नए रिश्ते में पड़ने से पूर्व सामने वाले को पूरी तरह से परख ले अन्यथा आप रिश्ते के टूटने से काफी दुखी हो सकते हैं। वहीं राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आपको सफलता की प्राप्ति है।
ये भी पढ़ें: कलावा है कल्याणकारी, जानिए धर्मों में क्यों है मौली का महत्व
अंक 2
आज आप पारिवारिक क्रियाकलाप में अधिक लगे रहेंगे। घर परिवार के कार्यों का बोझ से आपके दिन को व्यस्तता पूर्ण बना देगा जिसमें आपको संतान का सहयोग भी प्राप्त होगा, संतान के सहयोग की प्राप्ति आपके लिए मन को प्रफुल्लित करेगा। कार्य क्षेत्र में आज आपको सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा जो आपके मन को प्रसन्नता प्रदान करेगा। आज आपके कोई खास मित्र प्रेम जीवन में हैं, उनके ऊपर उनका प्रेम जीवन तनावपूर्ण साबित हो रहा है, ऐसे में आपको उनकी सहायता करने की आवश्यकता है अन्यथा आपके मित्र के लिए स्तिथि घातक साबित हो सकती है। कार्यक्षेत्र में कार्यों का बोझ आपके मन को तनावपूर्ण स्थिति में डाल सकता है जिससे आप दुखी व हताश महसूस कर सकते हैं।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...