मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 16 सिंतबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 7 है तो वही भाग्यांक 2 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
आज आप स्वयं को तनावग्रस्त महसूस कर सकते हैं। आपके स्वास्थ्य की स्थिति बिगड़ सकती है, किसी प्रकार के रोग आदि के हो जाने के भी आसार नजर आ रहे हैं। मौसमी प्रभाव भी आप पर अपना बुरा असर दिखा सकता है, अतः अपना ख्याल रखें। कोशिश करें आज काम से काम रखें अन्यथा आप स्वयं ही स्वयं के लिए संकट उत्पन्न कर सकते हैं। आज आपके कारोबार की स्थिति बेहतर बनेगी, आपका कार्य आसानी से बनता जाएगा। आज आपको अधिक संकटों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन में प्रेममय रहेगा, आप अपने प्रियजन के साथ खुश रहे हैं।
ये भी पढ़ें: अपना आज का राशिफल देखें
अंक - 2
आज आपको अनेकानेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, भाग्य पक्ष भी आपके प्रतिकूल कार्य कर रहा है जिस वजह से आपको और भी अधिक कठिनाइयां झेलनी पड़ सकती है। आज आपके स्वजनों या आसपास के जनों में से कोई आपके विरुद्ध षड्यंत्र रच सकता है, अथवा अपनी बात से मुकर सकता है जो आपके लिए संकट उत्पन्न करने योग्य रहेगा। आज आप अपनी ओर से कार्यक्षेत्र में काफी प्रयत्नशील रहेंगे। आप अपनी परिस्थितियों व कारोबार की स्थिति को बेहतर बनाने हेतु प्रयत्नशील रहेंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से युक्त रह सकता है, आज आपके मध्य किसी तथ्य को लेकर बहसबाजी हो जाएगी। संतान पक्ष की ओर से आज किसी प्रकार के शुभ समाचार की प्राप्ति के आसार नजर आ रहे हैं।
अंक - 3
आज आपको अपने विरोधियों से सतर्क रहने की आवश्यकता है, वे आपका आपके ही कार्यों से फायदा उठा सकते हैं। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के रिश्ते बेहतर होंगे, आप के मध्य की तनावपूर्ण स्थितियों में सुधार आएगा। आज आप अपने कारोबार में आमदनी व उन्नति हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। वहीं कहीं घूमने-फिरने आदि आयोजन बना सकते हैं। स्वजनों अथवा मित्रों के साथ बाहर घूमने जाने आदि की योजनाएं तैयार होगी, संभवत किसी प्रकार के समारोह पार्टी आदि हेतु मन बनाएं।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...