अंक - 7
आर्थिक मसलों को लेकर आपको सचेत रहने की आवश्यकता है। कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न ले अन्यथा यह आपके लिए आगे चलकर संकट उत्पन्न कर सकता है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातक के जीवन में समस्या उत्पन्न हो सकती है किंतु आप अपनी क्षमता के बलबूते पर एवं अपनी रचनात्मकता के द्वारा अपने प्रियजन कर प्रसन्नं कर लेंगे। आज आपका मन संतान की ओर से दुखी रह सकता है, संभवतः वे आपकी बातों की अवहेलना कर दें जिस वजह से आपके ह्रदय को चोट पहुँच सकती है। आज आप स्वयं को अंदर से असहाय व निर्बल महसूस करेंगे जिससे परिस्थितियां विपरीत हो सकती हैं।
ये भी देखें: हथेली में ऐसे चिन्ह बनाते हैं धन लक्ष्मी योग, क्या आपकी हथेली में हैं?
अंक - 8
आज आपकी काबिलियत की लोग सराहना करेंगे। आपकी बौद्धिकता व कार्यक्षमता लोगों की नजर में आएगी जो आपकी सकारात्मक छवि उत्पन्न करेगी। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आपके मध्य की स्थिति उतार-चढ़ाव से युक्त रह सकती है। सेहत के मामले में आपका आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आपका अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, स्वास्थ्य की स्थिति सुधार हेतु आप मेडिटेशन योग आदि का भी सहारा लें। आज आपका अधिक समय अपनी संतान के साथ व्यतीत होगा, आप संतान के क्रियाकलाप व रचनात्मकता में उनका हाथ बताएंगे।
अंक - 9
नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है। आज समय आपका पूर्ण रूपेण आपके अनुकूल बितने वाला है। आपके कार्यक्षेत्र में आपको सफलता की प्राप्ति होगी, आमदनी में भी बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। किंतु आमदनी की वृद्धि के साथ-साथ खर्च में भी अनायास ही वृद्धि हो सकती है जो आपके लिए संकट उत्पन्न करेगा। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। सेहत के मामले में आपको अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है, स्वास्थ्य के प्रति बरती हुई छोटी सी लापरवाही भी आपके लिए आगे चलकर बड़ा संकट उत्पन्न कर सकती है। सावधान रहें, सुरक्षित रहें।