मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुलमिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 17 अगस्त 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 8 है तो वही भाग्यांक 2 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
आज आप स्वयं को सजाने-संवारने में लगे रहेंगे। आप हर किसी के लिए स्वयं को आकर्षण का केंद्र बनाने हेतु इच्छुक नजर आएंगे। आपकी सुंदरता लोगों का मन मोह लेगी जिससे आपका मन प्रसन्न व प्रफुल्लित होगा। वहीं आर्थिक मामले को लेकर आपका आज का दिन कुछ ठीक-ठाक नहीं रहेगा। आर्थिक मामले में लेन-देन में परहेजी बरतें अन्यथा आप हानि या किसी बड़े कर्ज के बोझ तले दब सकते हैं। आज के दिन किसी को पैसे उधार देना ठीक नहीं होगा, संभवत पैसे वापस प्राप्त करने में आपको अनेकानेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़े। आज के दिन कोई भी निर्णय भावनात्मक आवेश में आकर ना ले अन्यथा यह अब आपके भविष्य को प्रभावित कर सकता है। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, इसका दुरुपयोग आपके लिए घातक साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें: आज का राशिफल जानिए
अंक - 2
पुराने मित्र से लंबे अरसे बाद मुलाकात हो सकती है जो आपके मन को प्रफुल्लित करने लायक होगा। आप काफी समय के बाद अपने मित्र को अपने समीप पाकर प्रफुल्लित होंगे। घर परिवार में किसी का विवाह तय हो सकता है अथवा किसी प्रकार के बड़े समारोह के आयोजन होने के आसार हैं जिसको लेकर आपके खर्च में काफी बढ़ोतरी होगी। शॉपिंग वगैरह में आपका धन अधिक लग सकता है। आज आप धार्मिक कार्यों में रुचि ले सकते हैं, पूजा-पाठ आदि जैसे कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। बिना मतलब के गुस्सा करना आपके लिए ठीक नहीं है, यह आपके नकारात्मक तत्वों को दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करेगा। अतः अपने क्रोध पर नियंत्रण रखे। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है, आपके रिश्ते में गहराई आएगी एवं आप के मध्य रिश्तो में प्रगाढ़ता बढ़ेगी। आज आपको किसी भी प्रकार के फालतू के मसलों से स्वयं को दूर रखने की चेष्टा करनी चाहिए, वाद-विवाद मामले हेतु आज का दिन ठीक नहीं है। आज अचानक आपके आर्थिक लाभ होने के आसार नजर आ रहे हैं, संभवत आपको कोई बड़ा मुनाफा हो। आज आपके सभी योजनाबद्ध कार्य संपन्न होंगे, लगन से मेहनत करते रहें।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...