मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 18 नवंबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 9 है तो वही भाग्यांक 6 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
आज का दिन पारिवारिक तथ्यों को लेकर काफी व्यस्त रहेगा, पारिवारिक जिम्मेदारियों में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आप अपने व्यक्तित्व को परिष्कृत करने हेतु कोई नया परिवर्तन अपने जीवन में कर सकते हैं अथवा किसी नए कोर्स, क्लास आदि को ज्वाइन कर सकते हैं। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा, आज आपके निजी संबंधों में नयापन आएगा। अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर दंपतियों के मध्य वाद-विवाद बढ़ सकता है जो आपके रिश्तो पर भी अपना नकारात्मक प्रभाव दर्शायेगा।
अंक - 2
आज आपकी अचल संपत्ति में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। पार्टनरशिप में यदि आपको कोई कारोबार कर रहे हैं, तो आपका आज का दिन अत्यंत ही लाभकारी साबित होने वाला है। आज आपके उच्च अधिकारी व आपके सहकर्मी आपसे काफी खुश नजर आएंगे। आपकी आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर होगी। आज आप अपनी मानसिक शांति हेतु प्रयासरत नजर आएंगे, अपनी मानसिक शांति की प्राप्ति हेतु किसी धार्मिक क्रियाकलाप में भूमिका अदा कर भी सकते हैं, अथवा धार्मिक मार्ग को अपना सकते हैं। दंपति जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन सामान्यतया ठीक-ठाक गुजरने वाला है।
अंक - 3
कारोबार से जुड़े मसलों में आज आपको सोच-समझकर कार्य करने की आवश्यकता है अन्यथा इसका नकारात्मक परिणाम आपके जीवन पर परिलक्षित हो सकता है। आज आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है, आपकी वाणी अथवा आपका क्रोध कई कार्यों को बिगाड़ सकता है। आपके मान-सम्मान पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, साथ ही आपके रिश्ते भी प्रभावित हो सकते हैं। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, कुछ जातकों के नए प्रेम संबंध भी बन सकते हैं।
अंक - 4
आज आपको कहीं यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त होगा, यह यात्रा आपके लिए अत्यंत ही आनंददायक और मनोरंजन से भरपूर रहेगी। आज आपको मनोरंजन व हंसी ठिठोली आदि के लम्हे प्राप्त होने से आपका मन खुश रहेगा। वहीं भाई-बहनों के संबंध में आज खटास आ सकती है। आज आप स्वयं को खुश व मानसिक तनाव से मुक्त महसूस करेंगे। स्वयं को शारीरिक रूप से स्वस्थ और तंदुरुस्त महसूस करेंगे। आज आपके अंदर एक उत्साह बना रहेगा जो आपके प्रियजन को भी काफी पसंद आएगा।
अंक - 5
कारोबार से जुड़े मसलों को लेकर आज आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आज आपका मन थोड़ा विचलित सा रहेगा। पारिवारिक जनों के मध्य संबंध कुछ ठीक नहीं रहेगा, पारिवारिक जनों के रिश्तो में दरार आ सकती है जिससे दूरियां बढ़ेगी। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपके रिश्ते में प्रगाढ़ता आएगी। हालांकि आपकी सेहत की स्थिति में थोड़ा उतार-चढ़ाव बना रहेगा, अतः अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। सेहत को लेकर की गई कोई छोटी सी लापरवाही आपको कोई बड़ा नुकसान दे सकती हैं, अतः सतर्क रहें और सावधानी बरतें।
अंक - 6
आज आप काफी मेहनत व परिश्रम बने रहेंगे जिसका आपको लाभ भी प्राप्त होगा। आप अपनी मेहनत के बलबूते पर काफी लाभ हासिल कर सकते हैं। आज के दिन निवेश करना आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है, साथ ही आर्थिक मसलों से जुड़े आपको कई बेहतरीन अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं। घर परिवार के जनों के साथ आपके संबंध बेहतर बने रहेंगे। वहीं आर्थिक मसलों को लेकर आपको आज सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आज आपको आपके सगे-संबंधियों की ओर से कोई अशुभ समाचार प्राप्त हो सकता है जो आपके मन को दुखी कर देगा।
अंक - 7
आपका आज का दिन कुछ ठीक नहीं है। आपके समक्ष अनेक प्रकार की परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं जिन्हे लेकर आपको भिन्न-भिन्न तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ेगा। संपत्ति से जुड़े मसले अथवा जमीन आदि से जुड़े कार्यों में किसी केस या कानूनी दांवपेच अथवा झमेले आदि में आज आप फंस सकते हैं। आज कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारियों में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। घर परिवार की ओर से आ रही समस्याओं का समाधान निकलेगा, संतान सम्बंधित परेशानियों का भी हल निकल सकता है। आज के दिन निवेश करने से बचे, आज निवेश करना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
अंक - 8
कारोबार में आज आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है, आपकी कोई बड़ा सौदा आदि रद्द हो सकता है जो आपको काफी आघात पहुंचाएगी, साथ ही आपके कारोबार के हालात को भी प्रभावित करेगा। आज घर परिवार के बड़े-बुजुर्गों की सेहत पर ध्यान दें, उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है जो आपके लिए परेशानियों का सबब बनेगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को आज जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। आज आप अपनी मानसिक कमजोरी पर विजय प्राप्त कर नई बुलंदियां स्थापित करेंगे।
अंक - 9
आज आपके जीवन में किसी अपरिचित व अनजान व्यक्तियों का प्रवेश हो सकता है जो आपके जीवन में कुछ परिवर्तन लाने का कार्य करेगा। वहीं कारोबार को लेकर आपका आज का दिन सामान्य रूप से लाभदायक ही रहने वाला है। हालांकि आगे चलकर कारोबार के हालात के काफी बेहतर होने के आसार भी नजर आ रहे हैं। पारिवारिक जीवन में अपनों के साथ आप घूमने-फिरने जा सकते हैं। संतान के साथ भी आप अपना समय व्यतीत कर सकते हैं। आज आपकी माता जी के स्वास्थ्य की स्थिति बिगड़ सकती है, अतः उनके स्वास्थ्य पर ध्यान दें।